Advertisement
कारखाना के समक्ष श्रमिकों का प्रदर्शन
पानागढ़ : कांकसा ब्लॉक के बासकोपा औद्योगिक अंचल में मौजूद शोभा पावर लिमिटेड सोलर एनर्जी प्लांट में गुरुवार सुबह कारखाना गेट के समक्ष श्रमिकों ने प्रबंधन की छंटनी का जमकर प्रतिवाद िकया. इस दौरान उत्पादन भी ठप रहा.श्रमिक विमान घोष ने बताया कि कारखाना प्रबंधन जानबूझ कर श्रमिकों की छंटनी की योजना बना रहा है. […]
पानागढ़ : कांकसा ब्लॉक के बासकोपा औद्योगिक अंचल में मौजूद शोभा पावर लिमिटेड सोलर एनर्जी प्लांट में गुरुवार सुबह कारखाना गेट के समक्ष श्रमिकों ने प्रबंधन की छंटनी का जमकर प्रतिवाद िकया. इस दौरान उत्पादन भी ठप रहा.श्रमिक विमान घोष ने बताया कि कारखाना प्रबंधन जानबूझ कर श्रमिकों की छंटनी की योजना बना रहा है. सुबह रोटेशन सिस्टम में काम करने की नोिटस दी गई है.
150 श्रमिकों के समक्ष काम खोने की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पहले ही प्रबंधन 12 घंटे ड्यूटी कराने के एवज में ओवर टाइम का पैसा नहीं देता था. रोटेशन सिस्टम में एक-एक सप्ताह काम करना यह कहां का नियम है. प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी. दूसरी ओर, प्रबंधन के अधिकारी जयदेव कर्मकार ने कहा िक बाजार में सोलर सिस्टम की मांग घटने के कारण ही उक्त कदम उठाना पड़ रहा है.
चीन आिद देशों से उत्पादन से सस्ता सोलर सिस्टम मिलने के कारण उत्पादन की डिमांड कम हो रही है. मजबूरन पूरी तरह श्रमिकों की छंटनी न कर रोटेशन सिस्टम से काम का सिलसिला तैयार किया है. लेकिन श्रमिक इसे मानने से इनकार कर रहे हैं. इस बीच प्रबंधन और श्रमिकों के बीच कई बार बातचीत हुई लेकिन श्रमिक आंदोलनरत हैं. वे इस सिस्टम को नहीं मान रहे हैं.
दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत
बर्दवान. ढाईहाट के अग्रदीप में ईंट लाने के िलये जाते समय एक अन्य वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक शेख इब्राहिम(34)की मौत हो गई. वह मंगलकोट थाना अंतर्गत शिमुलिया का निवासी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement