Advertisement
विद्यालय में नाइट गार्ड को बंधक बना पीटा
पानागढ़ : कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल में मंगलवार की मध्य रात दीवार फांदकर आये छह की संख्या में डकैतों के दल ने नाइड गार्ड मरांडी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. गार्ड के पास प्राइमरी और हाईसेक्शन के ऑफिस की चाबी नहीं रहने पर […]
पानागढ़ : कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल में मंगलवार की मध्य रात दीवार फांदकर आये छह की संख्या में डकैतों के दल ने नाइड गार्ड मरांडी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. गार्ड के पास प्राइमरी और हाईसेक्शन के ऑफिस की चाबी नहीं रहने पर डकैतों ने उसकी जमकर िपटाई कर दी. शोरगुल सुन गार्ड के पुत्र के चीखने िचल्लाने पर डकैत फरार हो गये. रात एक बजे ही नाइट गार्ड को मुक्त किया गया. विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुरेश प्रसाद फौरन स्कूल पहुंच गये.
पुलिस को रात में ही खबर दे दी गई. सुबह विद्यालय प्रांगण में पहुंच पुलिस ने नाइट गार्ड से बातचीत की एवं समस्त परिसर का मुआयना िकया. डकैत अपने साथ लाये छह खाली बोरे, गमछा व चप्पल छोड़कर भाग गये. नाइट गार्ड मरांडी ने बताया कि रात साढ़े बारह के करीब पूर्व की दीवार फांदकर छह डकैत आये थे. उन्होंने जमकर पिटायी की और बंधक बना लिया. ऑफिस की चाबी मांगी. चाबी नहीं रहने पर पीटना शुरू कर िदया.
चीख सुनकर पुत्र जब शोरगुल मचाने लगा तो वे घबड़ा कर भागने लगे. प्राथमिक िवद्यालय के प्रधान शिक्षक रामाश्रय झा ने बताया िक घटना को लेकर जांच करने पहुंची कांकसा थाना पुलिस ने स्कूल जाकर मुआयना किया. किस उद्देश्य और किस नीयत से डकैत विद्यालय में चोरी करने पहुंचे. यह एक बड़ा सवाल है. हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक सुरेश प्रसाद भी इस घटना से अचंभित है. नाइट गार्ड को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement