Advertisement
पानी भरने को लेकर तृणमूल-माकपा समर्थकों में मारपीट, दो गिरफ्तार
दुर्गापुर : कोकोवेन थाना के कल्पतरू रेल गेट बस्ती में सोमवार की सुबह नल से पानी भरने को केंद्र कर माकपा, तृणमूल समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्ष के आठ समर्थक घायल हुये हैं. घटना में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है. माकपा नेता पंकज राय सरकार ने बताया कि कल्पतरू […]
दुर्गापुर : कोकोवेन थाना के कल्पतरू रेल गेट बस्ती में सोमवार की सुबह नल से पानी भरने को केंद्र कर माकपा, तृणमूल समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्ष के आठ समर्थक घायल हुये हैं. घटना में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है. माकपा नेता पंकज राय सरकार ने बताया कि कल्पतरू रेलगेट बस्ती में उनके समर्थक संध्या साहिस, रुबी हरिजन, रेशमी हरिजन, पति साहिस, बाप्पी सहिस नल में कवर लगाकर पानी भर रहे थे.
उसी समय बस्ती के रामदेव पासवान, रवि पासवान, विजय पासवान, अजय पासवान नल के समक्ष आये और उनकी बािल्टयां फेंक दीं. गाली-गलौज करते हुए लाठी रड से मारपीट करने लगे. उन्होंने कहा िक क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस को वोट नहीं िमले हैं, इसलिये नल से पानी भरने नहीं दिया जायेगा. पूरे राज्य में तृणमूल का शासन है.
अगर नल से पानी लेना है, तो तृणमूल के साथ रहना होगा. मारपीट में संध्या साहिस, रुबि हरिजन, रेशमी हरिजन, पति साहिस बाप्पी, सािहस बुरी तरह से घायल हो गये. दुर्गापुर महकमा अस्पताल में इलाज के लिये सभी को भरती कराया गया. श्री राय ने कहा कि यह किस तरह की राजनीित हो रही है. राज्य में लोकतंत्र कहां चला गया.
तृणमूल कांग्रेस नेता अरविंद नंदी ने कहा कि माकपाइयों ने उनके समर्थकों पर हमला किया एवं पानी भरने से रोका गया.
हमारे दो समर्थकों को साजिश के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि मारपीट की घटना में उनके पांच समर्थक घायल हुये हैं. थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस घटना की जांच मंे जुट गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement