Advertisement
दीपक को तृणमूल में लाने का लाभ नहीं मिला मलय को
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 27 में नगर निगम चुनाव में निर्दल प्रत्याशी दीपक कुमार साव ने तृणमूल प्रत्याशी सुब्रत विश्वास को पराजित किया था. चुनाव के बाद मंत्री मलय घटक की पहल पर उन्होंने तृणमूल की सदस्यता ले ली थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में मंत्री श्री घटक को प्रत्याशी के […]
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 27 में नगर निगम चुनाव में निर्दल प्रत्याशी दीपक कुमार साव ने तृणमूल प्रत्याशी सुब्रत विश्वास को पराजित किया था. चुनाव के बाद मंत्री मलय घटक की पहल पर उन्होंने तृणमूल की सदस्यता ले ली थी.
लेकिन विधानसभा चुनाव में मंत्री श्री घटक को प्रत्याशी के बतौर इसका कोई फायदा नहीं हुआ. तृणमूल को जहां 2499 मतों का घाटा उठाना पड़ा. कांग्रेस गंठबंधन को भी 980 मतों का नुकसान हुआ, वहीं भाजपा को कुल 3788 मतों का लाभ हुआ. इस वार्ड में भाजपा प्रत्याशी निर्मल कर्मकार ने श्री घटक को 3304 मतों के अंतर से हराया. दलबदल का लाभ भी नहीं मिलने के कारण वार्ड के मतों की समीक्षा चल रही है. इस वार्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि हिंदी भाषी बहुल इलाके में भाजपा को 79 फीसदी, तृणमूल को 14 फीसदी तथा कांग्रेस गंठबंधन को पांच फीसदी मत मिले. शेष दो फीसदी मत निर्दलियों को मिले. निर्दल प्रत्याशी के बतौर नगर निगम चुनाव में पार्षद श्री साव ने कांग्रेस, तृणमूल, भाजपा व वाममोर्चा समर्थित निर्दल प्रत्याशी को मात दे दी थी. इस वार्ड में अधिसंख्य हिंदीभाषी मतदाता है.
इसके तहत रामकिशुन डंगाल, द्वारकाडंगाल, अशवलाल डंगाल, पंजाबी पाड़ा, रुपकथा सिनेमा हॉल के आसपास के इलाके तथा धाधका रोड के महंगू साव मोड़ के कुछ इलाके शामिल हैं. पिछले नगर निगम चुनावो में इस वार्ड में तृणमूल नेता सुब्रत विश्वास की खासी पक ड़मानी जाती रही है. श्री विश्वास इस वार्ड से स्वयं पार्षद बने थे.
वर्ष 2009 के चुनाव में यह वार्ड महिला के लिे आरक्षित हो गया. श्री विश्वास ने अपनी भाभी को प्रत्याशी बना कर चुनाव में जीत दर्ज कर ली थी. लेकिन वर्ष 2016 में वे स्वयं प्रत्याशी बने. लेकिन इस बार वे अपना चमत्कार नहीं दिखा सके. इस चुनाव के पहले संसदीय चुनाव संपन्न हो चुका था तथा इस वार्ड के मतदाताओं ने अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर रखा था. नगर निगम चुनाव में श्री साव के पक्ष में भारी गोलबंदी हुयी तथा सभी राजनीतिक दल बौने साबित हो गये थे. निगम चुनाव में इस वार्ड से सात प्रत्याशियों ने किस्मत आजमायी थी. कुल 4756 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था.
इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी अमृत बर्मन को 69 मत, भाजपा प्रत्याशी शंकर प्रसाद चौबे को 204 मत, तृणमूल प्रत्याशी श्री विश्वास को 1512 मत, अंजना देवी साव को 60 मत, चंपा देवी साव को 55 मत, वाममोर्चा समर्थित मंटू देव को 1181 मत मिले थे. श्री साव को 1675 मत मिले थे तथा उन्होंने तृणमूल प्रत्याशी श्री विश्वास को 163 मतों से पराजित किया था. नगर निगम बोर्ड के गठन के बाद वह तृणमूल में शामिल हो गये थे.
श्री साव को पार्टी में मंत्री श्री घटक की पहल पर शामिल किया गया था. लेकिन इसका लाभ विधानसभा चुनाव में श्री घटक को नहीं मिला. विधानसभा चुनाव में नगर निगम चुनाव की तुलना में 368 मत अधिक यानी 5124 मत पड़े. लेकिन तृणमूल तथा कांग्रेस व वाममोर्चा गंठबंधन दोनों को मात खानी पड़ी. तृणमूल को नगर निगम के हिसाब से श्री साव व श्री विश्वास के मत मिला कर 3187 मत मिलने चाहिए थे. लेकिन तृणमूल को मात्र 688 मत मिले.
इस तरह तृणमूल को सीधे 2499 मतों का नुकसान हो गया. इधर कांग्रेस गंठबंधन को भी दोनों प्रत्याशियों को मिला कर 1250 मत मिलने चाहिए थे. लेकिन उसे मात्र 270 मत ही मिले और गंठबंधन को 980 मतों का नुकसान उठाना पड़ा. इन दोनों के मत भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में शिफ्ट हुए.
उसे नगर निगम चुनाव के 204 मतों की तुलना में 3992 मत मिले.यानी 3788 मतों का लाभ हुआ. इसमें तृणमूल के 2499 मत, गंठबंधन के 980 मत तथा 368 अधिक मत शामिल थे. इस वार्ड के सभी सात बूथों पर भाजपा को भारी बढ़त मिली. तृणमूल किसी भी बूथ में भाजपा के करीब नहीं पहुंच सकी, जबकि कांग्रेस गंठबंधन का किसी भी बूथ पर अधिकतम मत 67 थे. इस वार्ड में भाजपा का जादू मतदाताओं के सर चढ़ कर बोला. तृणमूल या गंठबंधन का कोई भी नेता इसकी काट में कुछ नहीं कर सका.
बूथ 106 में तृणमूल को 55, भाजपा को 450, कांग्रेस गंठबंधन को 19, बूथ संख्या 188 में तृणमूल को 97, भाजपा को 876, कांग्रेस गंठबंधन को 30, बूथ संख्या 189 में तृणमूल को 134, भाजपा को 616, कांग्रेस गंठबंधन को 39, बूथ संख्या 190 में तृणमूल को 94, भाजपा को 506, कांग्रेस गंठबंधन को 67, बूथ संख्या 191 में तृणमूल को 107, भाजपा को 426, कांग्रेस गंठबंधन को 25, बूथ संख्या 192 में तृणमूल को 95, भाजपा को 302, कांग्रेस गंठबंधन को 34 तथा बूथ संख्या 193 में तृणणूल को 106, भाजपा को 816 व कांग्रेस गंठबंधन को 56 मत मिले. वार्ड में तृणमूल को 688, भाजपा को 3992 तथा कांग्रेस गंठबंधन को 270 मत मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement