Advertisement
माकपाइयों पर हमले, कार्यालय दखल
चिंताजनक : चुनाव परिणाम के बाद सुलग रहा जामुिड़या, िवपक्षी भयभीत जामुड़िया : चुनाव परिणाम आने के बाद से ही जामुिड़या िवधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से अशांत हो गया है. तृणमूल नेता, कार्यकर्ता विपक्षियों पर लगातार हमले कर रहे हैं. उनके कार्यालयों पर जबरन कब्जा िकया जा रहा है. जामुड़िया माकपा जोनल सचिव मनोज दत्ता […]
चिंताजनक : चुनाव परिणाम के बाद सुलग रहा जामुिड़या, िवपक्षी भयभीत
जामुड़िया : चुनाव परिणाम आने के बाद से ही जामुिड़या िवधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से अशांत हो गया है. तृणमूल नेता, कार्यकर्ता विपक्षियों पर लगातार हमले कर रहे हैं. उनके कार्यालयों पर जबरन कब्जा िकया जा रहा है. जामुड़िया माकपा जोनल सचिव मनोज दत्ता ने कहा कि जामुड़िया पांच नंबर जोनल कमेटी बाइपास स्थित कार्यालय एवं केंदा बाउरी पाड़ा स्थित पार्टी कार्यालय मुक्ति स्मृति भवन पर टीएमसी ने कब्जा कर िलया है. उक्त कार्यालयों पर टीएमसी ने अपना झंडा लगा िदया है. उन्हें लाल से हरा िकया जा रहा है.
उन्होंने कहा िक निंघा वार्ड नंबर 10 के माकपा कार्यालय पर कब्जा कर तृणमूलियों ने पार्षद के कागजात आिद बाहर फेंक िदये. गिधोरी पाड़ा स्थित माकपा कार्यालय पर टीएमसी का झंडा फहरा िदया गया है. भाटापाड़ा स्थित माकपा कार्यालय का ताला तोड़कर भीतर रखे सामानों को जला िदया गया है. श्री दत्ता ने बताया िक बालानपुर में माकपा कर्मी समीर बाउरी, शिशु बाउरी को हथियार के बल पर जंगल में खदेड़ िदया गया है.
जामुड़िया िवधानसभा क्षेत्र से विजयी माकपा विधायक जहांनारा खान ने बताया कि चुनाव परिणाम के बाद ही चारों ओर माकपा कार्यालयों पर कब्जे िकये जा रहे हैं. कर्मियों के घर पर हमले हो रहे हैं.
भयवश कर्मी रात में अपने घरों में नहीं रह पा रहे हैं. पुलिस कमिश्नर तथा एसडीओ को जानकारी देकर कार्रवाई करने का आवेदन िकया जा रहा है. दूसरी ओर, जामुड़िया के टीएमसी उम्मीदवार वी शिवदासन उर्फ दासू का कहना है कि पुलिस को लगातार कार्रवाई करने को कहा जा रहा है. टीएमसी बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement