Advertisement
प्रतीक गोलीकांड में नामजद प्राथमिकी दर्ज
पुलिस का दावा- गिरफ्तारी का प्रयास, सभी आरोपी फरार झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में पनाह लेने के मिल रहे साक्ष्य रुपनारायणपुर. बाराबनी गोली कांड में घायल प्रतीक मंडल के भाई श्रीदाम मंडल ने गोपीनाथ मंडल के नेतृत्व में कुल छह लोगों को उनके भाई प्रतीक मंडल पर जानलेवा हमला करने के मामले में नामजद आरोपी […]
पुलिस का दावा- गिरफ्तारी का प्रयास, सभी आरोपी फरार
झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में पनाह लेने के मिल रहे साक्ष्य
रुपनारायणपुर. बाराबनी गोली कांड में घायल प्रतीक मंडल के भाई श्रीदाम मंडल ने गोपीनाथ मंडल के नेतृत्व में कुल छह लोगों को उनके भाई प्रतीक मंडल पर जानलेवा हमला करने के मामले में नामजद आरोपी बनाकर बाराबनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने बाराबनी थाना कांड संख्या 92/16 में भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 326, 307 और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) विश्वजीत महतो ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये छापामारी की जा रही है. लेकिन सभी फरार है. सूत्रों के अनुसार सभी आरोपियों ने झारखंड में पनाह ले रखी है. बाराबनी थाना क्षेत्र के कांटापहाड़ी इलाके के निवासी गौरचंद्र मंडल के पुत्र प्रतीक मंडल को रविवार की सुबह ग्यारह बजे उसकी किराना दुकान पर गोली मारी गयी.
गोली उनके पैर में लगी. गंभीर हालत में उन्हे आसनसोल के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. तत्काल ऑपरेशन कर गोली निकाला गया. अभी स्थिति सामान्य है. इस मामले में प्रतीक के भाई श्रीदाम ने गोपीनाथ मंडल, संजय मंडल, परेश मंडल, निरंजन मंडल, तपन मंडल और बादल गराई सभी कांटापहाड़ी के निवासी को नामजद आरोपी बनाकर थाने में शिकायत दर्ज करायी.
रोहित हत्याकांड में मिली एक दिन की पुलिस रिमांड
रुपनारायणपुर. डाबर कोलियरी अंतर्गत रांगा इलाके के निवासी रोहित तूरी हत्याकांड में गिरफ्तार विक्रम तूरी और यशोदा तूरी को पुलिस ने सोमवार को आसनसोल महकमा अदालत में पेश कर सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की. लेकिन एसीजेएम ने सिर्फ एक दिन का रिमांड मंजूर की.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) विश्वजीत महतो ने बताया कि हत्या, डकैती, अपहरण आदि बड़े अपराधों में पुलिस रिमांड का समय कम मिलने से आरोपी से पूरी जानकारी हासिल नहीं हो पाती है. संपूर्ण साक्ष्य न मिलने से जांच प्रक्रिया प्रभावित होती है. उन्होंने कहा कि अनेक मामलों में रिमांड नहीं मिलने से भी पुलिस हताश है.
इसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलियरी की कर्मी माल्ती तूरी का एक मात्र पुत्र रोहित तूरी 15 फरवरी से लापता था. रविवार को सालानपुर थाना पुलिस ने रांगा इलाके के कुआं से रोहित का शव बरामद किया. मामले में पुलिस ने रोहित की पत्नी यशोदा तूरी और उसके प्रेमी विक्रम तूरी को गिरफ्तार किया. दोनो ने इस हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार की. पुलिस ने दोनो को सोमवार को आसनसोल न्यायालय में पेश कर सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की. लेकिन अदालत से सिर्फ एक दिन का पुलिस रिमांड मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement