Advertisement
आसनसोल मंडल में रेल सप्ताह आयोजित
डीआरएम ने सम्मानित किया 177 रेलकर्मियों को 15 समूह, 162 व्यक्तिगत पुरस्कार भी हैं शामिल आसनसोल : आसनसोल मंडल ने बुधवार को विवेकानंद इंस्टिच्यूट परिसर में 61 वाँ रेल सप्ताह मनाया. वर्ष 2015-16 के दौरान इस मंडल के विभिन्न विभागों के कुल 177 कर्मियों को उनके परिश्रमपूर्ण कार्य-निष्पादन के मान्यतास्वरूप मंडल रेल प्रबंधक एनके सचान […]
डीआरएम ने सम्मानित किया 177 रेलकर्मियों को
15 समूह, 162 व्यक्तिगत पुरस्कार भी हैं शामिल
आसनसोल : आसनसोल मंडल ने बुधवार को विवेकानंद इंस्टिच्यूट परिसर में 61 वाँ रेल सप्ताह मनाया. वर्ष 2015-16 के दौरान इस मंडल के विभिन्न विभागों के कुल 177 कर्मियों को उनके परिश्रमपूर्ण कार्य-निष्पादन के मान्यतास्वरूप मंडल रेल प्रबंधक एनके सचान ने प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया. इनमें 15 समूह पुरस्कार और 162 व्यक्तिगत पुरस्कार शामिल थे.
कार्यक्रम का उद्घाटन डीआरएम श्री सचान, पूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष नुसरत खान,अपर मंडल रेल प्रबंधक इसहाक खान ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर रेल कर्मचारियों के बच्चों, भारत स्काउट्स एवं गाइड के स्वयंसेवक एवं मंडल सांस्कृतिक संगठन ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
मंडल रेल प्रबंधक श्री सचान ने रेलकर्मियों एवं अधिकारियों के अच्छे कार्य-निष्पादन की प्रशंसा की और इसे भविष्य में बेहतर बनाने की अपील की.
उन्होंने उल्लेख किया कि सभी के कठिन परिश्रम के कारण आसनसोल मंडल ने हाल ही में कोलकाता में संपन्न रेल सप्ताह समारोह कार्यक्रम में छह शील्ड और ‘महाप्रबंधक दक्षता उप-विजेता कप’ हासिल किया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों, यथा- इंजीनियरिंग, बिजली(सा.), कार्मिक, सिगनल एवं दूरसंचार, मंडल सांस्कृतिक संगठन आदि को भी नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की.
इस अवसर पर वरीय मंडल इंजीनियर (समन्वय) एमके मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एके मिश्र, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एस सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल.एवं दूरसंचार इंजीनियर एमके मिश्र, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पीके गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डी मुखर्जी, वरिष्ठ मंडल वाणज्यि प्रबंधक ए उपाध्याय आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
प्रारंभ में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सी आइच ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय रेल स्तर पर रेल सप्ताह समारोह मनाया गया जिसमें इस मंडल के 11 व्यक्तिगत और दो ग्रुप पुरस्कार विजेताओं को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया.उन्होंने कहा कि इसके साथ ही स्कूल के एक छात्र और एक शिक्षक को क्रमश: सर्वोत्तम छात्र व सर्वोत्तम शिक्षक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. समापन पर सहायक कार्मिक अधिकारी एसके बासु ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement