30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो संदेही हिरासत में, सड़क जाम

पुनरावृति. रेलपार इलाके से फिर लापता हुआ 14 वर्षीय स्कूली छात्र रेलपार इलाके से नियमित अंतराल पर बच्चों के लापता होने से निवासियों में काफी आक्रोश है. रविवार को राशन लाने घर से निकला 14 वर्षीय तौसिफ लापता हो गया. पुलिस से हताश निवासियों ने जांच शुरू की तथा दो संदेहियों को पक ड़कर उनसे […]

पुनरावृति. रेलपार इलाके से फिर लापता हुआ 14 वर्षीय स्कूली छात्र
रेलपार इलाके से नियमित अंतराल पर बच्चों के लापता होने से निवासियों में काफी आक्रोश है. रविवार को राशन लाने घर से निकला 14 वर्षीय तौसिफ लापता हो गया. पुलिस से हताश निवासियों ने जांच शुरू की तथा दो संदेहियों को पक ड़कर उनसे पूरे गिरोह की जानकारी उगलवा ली. पुलिस को सौंप कर पूरे गिरोह को गिरफ्तार करने का दबाब बनाया गया है.
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत सुगम पार्क के निकट एडीडीए झोपड़ पट्टी निवासी मोहम्मद मुश्ताक के 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तौसिफ के रविवार से घर के निकट से लापता होने के बाद स्थानीय निवासियों ने एक युवक व एक महिला को संदेह पर पक ड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
उन्होंने दोनों से पूछताछ के बाद बच्चों की चोरी में शामिल गिरोह के उद्भेदन का भी दावा किया है. दोषी व्यक्तियों के खिलाफ क ड़ी कार्रवाई की मांग के समर्थन में एनसी लाहीड़ी स्कूल के पास सड़क जाम कर दिया. सड़क पर टायर जला दिये गये. सर्किल इंस्पेक्टर सव्यसाची सेनगुप्ता व थाना प्रभारी तीर्थेन्दू गांगुली ने उन्हें समझा- बुझा कर आंदोलन समाप्त कराया. सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) बरुण वैद्य ने थाना में आकर दोनों से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पूरी सच्चाई सामने आ जायेगी.
पुलिस पर बढ़ाया दबाव: पुलिस अधिकारियों के जाने के बाद आधे घंटे के अंदर ही एडीडीए झोपड़पटटी से मोहम्मद मुस्ताक के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी नॉर्थ थाना पहुंच गये.
उनका कहना था कि पुलिस तौसिफ की बरामदगी व गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू करे. हंगामा बढ़ने लगा. इधर सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) श्री वैद्य नॉर्थ थाना पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली. एसीपी श्री वैद्य ने बताया कि बच्चा लापता हुआ है. संदेह में वहां के स्थानीय निवासियों ने एक महिला और एक युवक को पुलिस के हवाले किया है.
अभी दोनों से पूछ ताछ की जा रही है. साक्ष्य मिलते ही छापेमारी शुरू की जायेगी. इससे पहले भी दिसंबर के महीने में एक बच्चा लापता हुआ है, उसकी खोज की जा रही है. उक्त केस अभी सीआइडी के हाथों में है.
पिता ने दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी: पुलिस अधिकारियों को दिये लिखित बयान में तौसिफ के पिता मोहम्मद मुश्ताक ने आरोपी राजा के बयान के आधार पर राजा की मां कारी उर्फ करिया, शकीला, नसीमा, झइयां, मधु, चीना को गिरोह का सदस्य बताया हैं. पुलिस की एक टीम इन आरोपियों की तलाश में हाजी नगर पहुंची पर किसी भी आरोपी से मुलाकात नहीं हुयी.
पुलिस की टीम और स्थानीय निवासियों ने आसनसोल स्टेशन व बस स्टैंड परिसरों में जाकर उनकी तलाश की पर वहां भी वे नहीं मिली. इसके पहले गुमशुदा सादिक हसन (13) के पिता मोहम्मद इसरार भी नॉर्थ थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया कि वे राजा व सलमा से उनके बेटे के बारे में भी पूछे. हालांकि अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है.
क्या है मामला
लापता तौसिफ के पिता मुहम्मद मुश्ताक ने बताया कि ओके रोड सैयद नजरुल इसलाम में कक्षा आठ में उनका बेटा पढ़ता है. वह रविवार की सुबह 11 बजे साइकिल से राशन लाने के लिए लोको पुल स्थित राशन दुकान गया था. परंतु दोपहर एक बजे तक वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गयी. मुहल्ले के निवासियों और परिचितों से पूछ ताछ की गयी.
राशन दुकान भी गये, अपने रिश्तेदारों के यहां भी पूछ ताछ की, पर कोई सुराग नहीं मिला. इसी क्रम में सूचना मिली कि रेलपार हाजी नगर निवासी मुहम्मद राजा से सुराग मिल सकता है. उन्होंने रात को एक बजे उसे पक ड़ा और तौसिफ के बारे में पूछा. पहले तो उसने इस मामले में कोई जानकारी होने से इंकार किया, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि उसकी मां बच्चा चुराने की गतिविधियों में संलिप्त है और उसके साथ अन्य चार महिलाएं भी हैं. फिलहाल सभी महिलाएं एक माह से गुजरात में हैं.
गिरोह की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन
रात गुजरते ही एडीडीए झोपड़पटटी के उत्तेजित निवासियों ने सुबह सुगम पार्क के निकट एनसी लाहीड़ी स्कूल के पास सड़क जाम कर दिया और टायर जला कर पुलिस की विफलता के विरोध में प्रदर्शन शुरू किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी श्री गांगुली और सीआइ श्री सेनगुप्ता पहुंचे. उन्होंने दोनों संदेहियों को पुलिस को सौंपने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी कर तौसिफ की बरामदगी की जायेगी. लेकिन आंदोलनकारी निवासियों ने दोनों को सौंपने से इंकार कर दिया. उनका कहना था कि पिछले कई महीनों में चार बच्चे लापता हुए हैं.
थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस उनको बरामद नहीं कर पाती है. इसके पहले भी निवासियों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था. लेकिन पुलिस ने गंभीरता से जांच नहीं की. उसका कोई सहयोगी गिरफ्तार नहीं हुआ और जल्दी ही कोर्ट से उसे जमानत भी मिल गयी. काफी समझाने व गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद निवासियों ने सलमा और राजा को पुलिस को सौंपा. पुलिस अधिकारी दोनों को आसनसोल नॉर्थ थाना ले गये. दोनों से पूछताछ जारी है.
नागरिकों ने तेज की जांच
इस स्वीकारोक्ति के बाद स्थानीय निवासियों ने अपने स्तर से ही मामले की जांच शुरू कर दी. इसी क्रम में राजा की मां कारी उर्फ करिया के साथ रहनेवाली सलमा (54) को हाजी नगर से पक ड़ा. स्थानीय निवासियों के अनुसार राजा और सलमा ने पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया कि इसके लिए पूरा गिरोह सक्रिय रहता है.
गिरोह के सदस्य बच्चों को खाने- पीने या अन्य कोई सामान का लालच देकर फांसते हैं और उन्होंने बहला- फुसला कर उन्हें नियामतपुर के रेड लाइट इलाका लच्छीपुर में फकीरा के पास रखते हैं. मौका और समय देख कर गिरोह के सदस्य बच्चे को लेकर गुजरात निकल जाते हैं. कई सालों से गिरोह इस धंधे में शामिल हैं. दोनों को निवासियों ने अपने पास बंधक बना कर रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें