28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण कर मारपीट, हत्या की योजना

दुर्भाग्य. सूद की राशि समय पर न चुकाने पर रेलकर्मी को मिली कड़ी सजा इस दौर में भी रेलकर्मी सूदखोरों के चंगुल में फंसे हुए हैं. हर महीने दस फीसदी का भुगतान करने की विवशता है. समय पर भुगतान न करने पर अमानवीय तरीके से मारपीट की जाती है. ड्य़ूटी पर जा रहे रेलकर्मी अनिल […]

दुर्भाग्य. सूद की राशि समय पर न चुकाने पर रेलकर्मी को मिली कड़ी सजा
इस दौर में भी रेलकर्मी सूदखोरों के चंगुल में फंसे हुए हैं. हर महीने दस फीसदी का भुगतान करने की विवशता है. समय पर भुगतान न करने पर अमानवीय तरीके से मारपीट की जाती है. ड्य़ूटी पर जा रहे रेलकर्मी अनिल प्रसाद के साथ ऐसी घटना हुई. उनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. तीन सहयोगी फरार हैं.
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत साउथ धदका रोड निवासी व रेल कर्मी अनिल प्रसाद ने आसनसोल बोतल मसजिद निवासी अकबर खान व उनके सहयोगियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी अकबर को गिरफ्तार कर लिया है. श्री प्रसाद इलाज के लिए आसनसोल रेल मंडल अस्पताल में दाखिल है.
मंडल रेल कार्यालय में इलेक्ट्रिकल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत श्री प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की सुबह दस बजे वे अपने घर से मित्र की बाइक पर सवार हो कर मंडल कार्यालय ड्यूटी के लिये निकले. रास्ते में अंधरा पुल के निकट दो मोटर बाइकों पर सवार चार युवकों ने पीछे से आकर घेर लिया.
सभी के चेहरे गमछे से बंधे हुए थे. उनमें से अकबर खान ने उन्हें जबरन मोटर बाइक से उतार कर अपनी मोटर बाइक पर बीच में बिठा लिया और पीछे बैठे व्यक्ति ने उनकी पीठ से हथियार सटा दिया. उन्हें चुप रहने अन्यथा बुरे अंजाम तक जाने की धमकी दी गयी. उन्हें बोतल मसजिद स्थित मुनीर बेग के आवास ले जाया गया. श्री बेग के न मिलने पर अकबर खान उसे बोतल मसजिद स्थित अपने घर ले आया और बेरहमी से उसके साथ मारपीट की. मौका देख वह घर का दरवाजा खोल कर भागने में सफल रहे. डीआरएम कार्यालय स्थित अपने सेक्शन में पहुंचने के बाद वे अचेत हो गये. सहकर्मियों ने उन्हें मंडल रेल कार्यालय में दाखिल कराया.
अस्पताल में बेटे की देखभाल कर रही मां आरती देवी तथा भाई मनोज प्रसाद ने बताया कि चार साल पहले अनिल ने निजी कार्यवश अकबर से साठ हजार रुपये सूद पर लिये थे. हर महीने छह हजार रुपये सूद देते थे. किसी महीने भुगतान में देर होने पर महाजन र्दुव्‍यवहार और मारपीट करता था. कुछ महीनों पहले इलाके के मुनीर बेग की मध्यस्थता पर चालीस हजार रुपये वापस किये गये. मंगलवार को बारह हजार रूपये देने की बात थी. मगर नहीं दे पाने पर बुधवार को उनका अपहरण कर लिया गया और बुरी तरह मार पीट की.
अनिल ने बताया कि यदि वे वहां से नहीं भागते तो ये लोग उन्हें जान से मारने की योजना बना रहे थे. उन्होंने अकबर खान के खिलाफ आसनसोल नॉर्थ थाने में मामला दर्ज कराया है.
थाना प्रभारी तिर्थेदु गांगूली ने कहा कि रेल कर्मी अनिल प्रसाद ने अकबर खान के खिलाफ अपहरण करने और जान से मारने की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के वकील मुनीर बेग ने कहा कि वे शहर से बाहर हैं. मार पीट की घटना हुई है. पीड़ित ने आरोपी से रुपये ले रखे थे. कुछ पैसे वापस किये हैं. बाकी की रकम समय लेकर भी लौटाने में आनाकानी कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें