Advertisement
कार्यपालक अभियंता को बनाया बंधक
टूटा संयम. पीएचइडी के यांत्रिक मंडल कार्यालय पर निवासियों का प्रदर्शन बढ़ती गरमी के बीच लगातार हो रहे जल संकट के कारण निवासियों का धैर्य टूटने लगा है. वार्ड 58 के विभिन्न इलाकों के निवासी अपनी जल समस्या से अधिकारियों को लगातार अवगत करा रहे थे. कोई समाधान नहीं होने पर निवासियों ने कार्यपालक अभियंता […]
टूटा संयम. पीएचइडी के यांत्रिक मंडल कार्यालय पर निवासियों का प्रदर्शन
बढ़ती गरमी के बीच लगातार हो रहे जल संकट के कारण निवासियों का धैर्य टूटने लगा है. वार्ड 58 के विभिन्न इलाकों के निवासी अपनी जल समस्या से अधिकारियों को लगातार अवगत करा रहे थे. कोई समाधान नहीं होने पर निवासियों ने कार्यपालक अभियंता को उनके ही कक्ष में काफी देर तक बंधक बनाये रखा.
आसनसोल. वार्ड संख्या 58 अंतर्गत बलतोड़िया, मिठानी, खड़मबांध, धेमोमेन इलाके के सैकड़ों निवासियों ने पेय जल सप्लाइ की मांग पर बुधवार को कल्याणपुर स्थित जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) के आसनसोल यांत्रिक मंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता सुजीत पाल को घंटों बंधक बनाये रखा. विभागीय अधिकारियों की टीम के स्तर से इन इलाकों का निरीक्षण तथा संकट निराकरण के लिए पहल करने का आश्वासन दिये जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनके इलाके में पीएचइडी की पाइप लाइन से देर रात दस बजे के बाद ही पेय जल की सप्लाइ की जाती है. कम प्रेशर से एक डेढ़ घंटा पानी सप्लाइ होने के बाद सप्लाइ बंद हो जाता है.
घंटों से लाइन में लगे लोगों को मुश्किल से एक से दो डब्बा ही पानी मिल पाता है. इलाके में अधिसंख्य लोग कोलियरी कर्मी हैं. द्वितीय पाली काम कर के आने वाले और तीसरे पाली में जाने वाले लोग देर रात पानी न मिलने से काफी परेशान रहते हैं.
धेमोमेन कोलियरी कर्मी सचिन बाउरी, उमेश धीवर, सैयद शाहिद, संजय प्रसाद, प्रहलाद राम, जितेन सिंह, कपिल मंडल तथा मनोज प्रसाद आदि ने बताया कि रात पाली में ड्यूटी जाने की हड़बड़ी में पानी ठीक से नहीं ले पाते. कई बार आपस में ही पानी के लिए विवाद, गाली-गलौज और मारपीट की नौबत तक आ जाती है. इससे इलाके का आपसी सौहार्द प्रभावित हो रहा है.
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे बालेश्वर गिरि , सुनील भारती आदि ने बताया कि पीएचइडी पाइप लाइन बलतोड़िया से होती हुयी मिठानी तक जाती है बीच में कई जगहों पर होटल और दुकानदारों ने पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन लेकर पानी की चोरी कर रहे हैं. इससे पानी का प्रेशर कम हो जाता है. इसकी भी लिखित शिकायत पीएचइ विभाग से की गयी है. परंतु कोई पहल नहीं की गयी है. मामले को लेकर नगर निगम में मेयर जितेंद्र तिवारी को भी ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया गया है. उन्होंेने कहा कि मजबूरी में विभागीय अधिकारियों को उनके कार्यालय में बंधक बनाना पड़ा है.
कार्यपालक अभियंता श्री पाल ने आश्वासन दिया कि प्रदर्शनकारियों की शिकायत की जांच की जायेगी तथा अभिया न चला कर अवैध जल कनेक्शनों को काटा जायेगा. विभागीय टीम इन इलाकों का निरीक्षण कर जल संकट के स्थायी समाधान की पहल करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement