28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान से मतदान में पिछड़ा रहा नॉर्थ कोलकाता

आसनसोल : विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज में बर्दवान सहित चार जिलों के कुल 62 विधानसभा क्षेत्रों के लिये गुरुवार को हुए चुनाव में सबसे कम मतदान कोलकाता नॉर्थ जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में हुआ. मतदान केंद्रों से पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रति दो घंटे के अंतराल पर कंट्रोल रूम को भेजे गये मतदान प्रतिशत […]

आसनसोल : विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज में बर्दवान सहित चार जिलों के कुल 62 विधानसभा क्षेत्रों के लिये गुरुवार को हुए चुनाव में सबसे कम मतदान कोलकाता नॉर्थ जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में हुआ. मतदान केंद्रों से पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रति दो घंटे के अंतराल पर कंट्रोल रूम को भेजे गये मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट के आधार पर कोलकाता नॉर्थ जिला में सबसे अधिक 71.41 प्रतिशत मतदान इंटाली विधानसभा में हुआ.

सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच सबसे अधिक मतदान कोलकाता नॉर्थ जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में मानिकतला विधानसभा में 20.17 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम चौरंगी विधानसभा में 12.53 प्रतिशत मतदान हुआ.

इंटाली में 17.31 प्रतिशत , बेलेघाटा में 18.49 प्रतिशत, जोड़ासाको में 13.70 प्रतिशत, श्यामपुकुर में 17.67 प्रतिशत और क ाशीपुर बेलगछिया में 19.48 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह ग्यारह बजे तक श्यामपुकुर और मानिक तला में सबसे अधिक 34.24 प्रतिशत, चौरंगी में 24.98 प्रतिशत, इंटाली में 32.66 प्रतिशत, बेलेघाटा में 32.81 प्रतिशत, जोरासाको में 25.99 प्रतिशत और काशीपुर बेलगाछिया में 33.04 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर एक बजे तक इंटाली में सबसे अधिक 51.50 प्रतिशत , चौरंगी में 39.66 प्रतिशत, बेलेघाटा में 47.19 प्रतिशत, जोरासाको में 37.89 प्रतिशत, श्यामपुकुर में 49.50 प्रतिशत, मानिकतला में 48.26 प्रतिशत और काशीपुर बेलगाछिया में 45.88 प्रतिशत मतदान हुआ. अपराहन तीन बजे तक इंटाली में ही सबसे अधिक 60.55 प्रतिशत, चौरंगी में 48.52 प्रतिशत, बेलेघाटा में 56.12 प्रतिशत, जोरासाको में 42 प्रतिशत, श्यामपुर में 52.66 प्रतिशत काशीपुर बेलगछिया में 54.37 प्रतिशत और मानिक तला में 52.68 प्रतिशत मतदान हुआ.

शाम पांच बजे तक इंटाली मे ही सबसे अधिक 66.71 प्रतिशत, चौरंगी में 52.56 प्रतिशत, बेलेघाटा में 60.09 प्रतिशत, जोरासाको में 50.21 प्रतिशत, श्यामपुर में 63.30 प्रतिशत, मानिकतला में 61.66 प्रतिशत और काशीपुर बेलगछिया में 56.09 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम पांच बजे से मतदान के अंत तक इंटाली विधानसभा क्षेत्र के दो लाख छह हजार 447 मतदाताओं में से 71.41 प्रतिशत ने 258 बूथों पर मतदान किया. श्यामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 71 हजार 14 मतदाताओं में से 68.83 प्रतिशत ने 221 बूथों पर मतदान किया. मानिकतला विधानसभा क्षेत्र में दो लाख सात हजार 379 मतदाताओं में से 66.86 प्रतिशत ने 274 बूथों पर मतदान किया. बेलेघाटा विधानसभा में दो लाख 41 हजार 927 मतदाताओं में से 64.81 प्रतिशत ने 312 बूथों पर मतदान किया.

काशीपुर बेलगाछिया विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 21 हजार 126 मतदाताओं में से 64.13 प्रतिशत ने 285 बूथों पर मतदान किया. चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में दो लाख सात हजार 365 मतदाताओं में से 55.48 प्रतिशत ने 222 बूथों पर मतदान किया. जोरासाको विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा. यहां एक लाख 94 हजार 736 मतदाताओं में से 54.30 प्रतिशत ने 287 बूथों पर मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें