विधानसभा चुनाव की सरगर्मी समाप्त होने के बाद आसनसोल व बर्नपुर शहर रामनवमी को लेकर राम व हनुमान की भक्ति में डूब गया है. पिछले ती न दिनों से लगातार विभिन्न अनुष्ठान आयोजित हो रहे हैं. विहिप ने म्यूनिसिपल पार्क से भव्य बाइक रैली निकाली. पूरा माहौल राममय बन गया.
आसनसोल : स्थानीय राहालेन म्यूनिसिपल पार्क से विश्व हिंदू परिषद् की जिला कमेटी की पहल पर शनिवार को रामनवमी के अवसर पर भव्य बाइक रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व परिषद् के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ओम नारायण प्रसाद, शशि भूषण यादव, बंटी चौधरी, श्रीकांत प्रसाद, राजीव बर्नवाल, त्रिपुरारी गुप्ता, संतोष भगत आदि ने किया. सैक ड़ों की संख्या में बाइक सवार ने इस रैली में भागीदारी की.
राम नवमी के अवसर पर विहिप ने त्रिदिवसीय अनुष्ठान का आयोजन म्यूनिसिपल पार्क में किया था. इसके तहत शनिवार को बाइक रैली के साथ शोभायात्र शामिल थी. सुबह से ही बड़ी संख्या में रामभक्तों का जमावड़ा आयोजन स्थल पर होने लगा था. सभी भक्तो ने अपनी-अपनी बाइक पर ओम लिखे भगवा महावीरी ध्वज लगा रखे थे. ‘राम भक्त हनुमान की जय’ तथा ‘सियावर राम चंद्र की जय’ के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था.
राहालेन म्यूनिसिपल पार्क से बाइक रैली शुरू होकर एनएस रोड, रामबंधु तालाब, लेफ्ट टर्न लेकर जीटी रोड, बीएन आर, कोर्ट मोड, चित्र सिनेमा, स्कॉब गेट, त्रिवेणी मोड, स्टेशन रोड के पंचमुखी मंदिर तक पहुंची. वहां श्रद्धालुओं ने विश्रम किया. वहां से काफिला पुन: बारी मैदान, शांति नगर, बीसी कॉलेज, बुधा पानी टंकी, राइट टर्न लेकर रामबंधु तालाब से गुजर कर उषा ग्राम दुर्गामंदिर में समाप्त हुयी. श्री नारायण ने कहा कि राम नवमी के उपलक्ष्य में राम जन्मोत्सव में बाइक रैली निकाली गयी. श्री राम मर्यादा पुरूषोत्तम थे. युग पुरुष के रूप मे समाज में उनकी अमिट छवि रही है. . विश्व हिंदू परिषद् ने मर्यादा पुरूषोत्तम राम की महिमा का गुणगान किया. जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाये. लोग राम के पद चिंहो पर चल कर अच्छाई की राह पर चले.
शिवस्थान से निकला रामनवमी का जुलूस
बर्नपुर. शिव स्थान मंदिर कमेटी ने भगवान राम के जन्मोत्सव (रामनवमी) पर शनिवार को जुलूस निकाला. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें भागीदारी की. जुलूस शिव स्थान, त्रिवेणी मोड, अपर रोड, बस स्टैंड, हीरापुर थाना, बारी मैदान, मुक्ता दल, स्टेशन रोड होकर वापस शिव स्थान पहुंचा. इसमें निवर्तमान विधायक तापस बनर्जी, पार्षद श्रवण साव, पार्षद विनोद यादव, समाजसेवी राजेश सिंह, शिव स्थान मंदिर कमेटी के सचिव ओम प्रकाश सिंह, गौरी शंकर सिंह, सुबोध मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री सिंह ने कहा कि रामनवमी रामचंद्र के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. सभी को राम के आदर्श चरित्र का संदेश देने के लिये जुलूस निकाला गया. समाज पर राम राज की छाप पड़े.
राम भक्त हनुमान क ी स्वामी भक्ति से भक्ति की महिमा स्थापित होती है. उनके हृदय में सीता राम का वास था. पुरानाहाट मंदिर में सत्य नारायण मंदिर में बजरंग वली की प्राण प्रतिष्ठा पर अखंड रामायण पाठ किया गया. रामनवमी पर बर्नपुर में सभी हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना व रामायण पाठ आदि किया गया. हरि कीर्तन का भजन रात भर चला. दशमी के दिन सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसजर्न किया गया.