Advertisement
भाजपा नेताओं ने चुनावी सभा की बनायी रणनीति
आसनसोल : आगामी सात अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारी के मुद्दे पर मंगलवार को होटल सिग्नेचर में भाजपा नेताओं की बैठक हुयी. सभी नेताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में पार्टी महासचिव व राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गी, राज्य सचिव सह चुनाव पर्यवेक्षक सुरेश पुजारी, मध्य प्रदेश के सांसद […]
आसनसोल : आगामी सात अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारी के मुद्दे पर मंगलवार को होटल सिग्नेचर में भाजपा नेताओं की बैठक हुयी. सभी नेताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये.
बैठक में पार्टी महासचिव व राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गी, राज्य सचिव सह चुनाव पर्यवेक्षक सुरेश पुजारी, मध्य प्रदेश के सांसद सुधीर गुप्ता, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष गणोश मिश्र, आसनसोल के चुनाव पर्यवेक्षक शुभ नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष तापस राय, सचिव घनश्याम सिंह और सभी विधानसभा क्षेत्रों की चुनाव कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
आसनसोल पोलो स्टेडियम ग्राउंड में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा में आसनसोल दुर्गापुर के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों से हर विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 15 हजार यानी डेढ़ लाख समर्थकों को सभा में लाने की रणनीति बनी. प्रधानमंत्री के साथ मंच पर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रिय, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद मनोज तिवारी, महासचिव कैलाश विजयवर्गी, सांसद सुधीर गुप्ता आदि के रहने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement