24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलपार इलाके में विरोध करेंगे एसोसिएशन के सदस्य

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ ज्वेलर्स एसोसिएशन ने केन्द्र सरकार द्वारा जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर पर एक्साइज शुल्क लगाने के विरोध में शुक्रवार को श्रम मंत्री मलय घटक के माध्यम से मुख्य मंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल में एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार, अध्यक्ष प्रदीप कुमार, सह सचिव ओम प्रकाश प्रसाद, कोषाध्यक्ष चंदन बर्मन, […]

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ ज्वेलर्स एसोसिएशन ने केन्द्र सरकार द्वारा जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर पर एक्साइज शुल्क लगाने के विरोध में शुक्रवार को श्रम मंत्री मलय घटक के माध्यम से मुख्य मंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल में एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार, अध्यक्ष प्रदीप कुमार, सह सचिव ओम प्रकाश प्रसाद, कोषाध्यक्ष चंदन बर्मन, गोपाल बर्मन, ललन बर्मन, अशोक बर्मन, उदय गिरि, विनोद सोनी, मुहम्मद रियाज आदि शामिल थे. उन्होंने कहा कि शनिवार को रेलपार में दो भैसों के सामने प्रतीकात्मक रूप से बीन बजायी जायेगी. भैंस प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री का प्रतीक होंगी.
अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि इस वितीय वर्ष के बजट में सरकार ने जेम्स एंड ज्वेलरी पर एक प्रतिशत की इनपुट क्रे डिट के बिना ही उत्पाद शुल्क तथा 12.5 प्रतिशत इनपुट क्रेडिट के साथ बढोत्तरी कर दी गयी है. इस क्षेत्र में मजदूरो को निर्माण और आवश्यकता अनुसार अधिनियम में न्यूनतम प्रावधान रखा गया है. वर्त्तमान स्थिति यह है कि इस शुल्क के अधिनियम वास्तव में जेम्स और ज्वेलरी उद्योग के लिये लागू कर पाना उसके अस्तित्व के खतरनाक है.
यह उद्योग एक प्रतिशत के गोल्ड कंट्रेाल एक्ट के बाद इस शुल्क से हिचकिचाहट होने लगी है. समय समय पर विभिन्न मंचो पर इसे दर्शया भी गया है. इससे रिटेल सेक्टर तथा कारीगरो के जीवन पर सबसे ज्यादा आघात हुआ है. रिटेल सेक्टर में विनिमय में अयोग्यता, बेरोजगारी आदि की समस्या बढ़ जायेगी. उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय में बंगाल की भागीदारी सबसे अधिक है. इसकी रक्षा के लिए मुख्यमंत्री को आगे आना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें