Advertisement
आरपीएफ की पहल पर मिले बिछुड़े भाई
आसनसोल : धनबाद स्टेशन में पानी लाने के क्रम में ट्रेन छूटने से खोये भाई को आसनसोल आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के जवानों ने बड़ी तत्परता से आसनसोल पहुंचे 18628 डाउन रांची हावड़ा इंटर सिटी ट्रेन में सघन जांच अभियान चलाकर खोजा और बिछड़े बड़े भाई से मिलाया. रांची से हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से अपने […]
आसनसोल : धनबाद स्टेशन में पानी लाने के क्रम में ट्रेन छूटने से खोये भाई को आसनसोल आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के जवानों ने बड़ी तत्परता से आसनसोल पहुंचे 18628 डाउन रांची हावड़ा इंटर सिटी ट्रेन में सघन जांच अभियान चलाकर खोजा और बिछड़े बड़े भाई से मिलाया.
रांची से हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से अपने रिश्तेदार के यहां हावड़ा जा रहे दो भाईयों में बड़ा भाई आसिफ इकबाल(12) छोटे भाई मोहम्मद शाहीद के प्यास लगने पर पानी लाने के लिए धनबाद स्टेशन में उतरा. लाइन लंबी होने के कारण पानी भरने के क्रम में ट्रेन छूट गयी. उसने तुरंत धनबाद स्टेशन में मौजूद आरपीएफ को पूरी बात बतायी.
तुरंत हरकत में आये आरपीएफ अधिकारियों ने कंट्रोल रूम से आसनसोल आरपीएफ को संपर्क कर छोटे भाई के शर्ट, पैंट और हुलिया आरपीएफ वेस्ट पोस्ट को बताया. उक्त ट्रेन के आसनसोल स्टेशन में पहुंचते ही आरपीएफ जवानों ने उस हुलिए के लड़के की खोज बीन शुरू कर दी और उसे उतार कर वेस्ट पोस्ट में बैठाया गया. इधर दूसरे ट्रेन से बड़े भाई के आसनसोल पहुंचने पर पुरी जानकारी लेकर उसके हवाले किया गया. यह पूरी घटना आसनसोल स्टेशन में चर्चा का विषय बनी रही और यात्रियों ने इसके लिए आरपीएफ की सराहना की.
महिला की गला दबा कर हत्या: आसनसोल. आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत बुधा पीएनटी कॉलोनी निवासी माला राय (33) की हत्या का आरोप उनके ससुरालवालों के खिलाफ लगाया गया है. उसके शव का पोस्टमार्टम सोमवार को किया गया. परिजनों ने कहा कि उसकी शादी दुर्गापुर में हुई थी.
उनके पति उनके साथ हमेशा झगड़ा और मारपीट करते थे. इसलिए माला ने पति से तलाक ले लिया था. सोमवार को किसी काम से वह अपने ससुराल गई थी. जहां ससुराल वालों ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए. सूचना पाकर दुर्गापुर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement