Advertisement
भाजपा कर्मी पर नल तोड़ने का आरोप
रानीगंज : रानीगंज भाजपा ग्रामीण मंडल के कोषाध्यक्ष निमचा कोलियरी निवासी रमाशंकर प्रसाद पर निमचा देवी स्थान में लगे पीएचई नल तोड़ने का आरोप कर स्थानीय लोगों ने जनहस्ताक्षर अभियान चलाकर निमचा फांड़ी को उसकी प्रति सौंप दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने रमाशंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया एवं निमचा फांड़ी ने बेलबांड भरा […]
रानीगंज : रानीगंज भाजपा ग्रामीण मंडल के कोषाध्यक्ष निमचा कोलियरी निवासी रमाशंकर प्रसाद पर निमचा देवी स्थान में लगे पीएचई नल तोड़ने का आरोप कर स्थानीय लोगों ने जनहस्ताक्षर अभियान चलाकर निमचा फांड़ी को उसकी प्रति सौंप दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने रमाशंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया एवं निमचा फांड़ी ने बेलबांड भरा कर छोड़ दिया.
टीएमसी नेता अर्जुन िसंह ने बताया कि रामेश्वर प्रसाद ने देवी स्थान में लगे एकमात्र नल को गुस्से में आकर तोड़ डाला. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. उत्तेजित निवासियों ने रमाशंकर की इस गैरकानूनी हरकत को देखकर निमचा पुलिस के पास शिकायत की.
दूसरी ओर, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संदीप गोरा ने रमाशंकर पर लगाये आरोप को नकारते हुए कहा कि िपछले िदन एक ट्रक को बैक करने के दौरान नल टूट कर गिर गया. रमाशंकर नल को उठा रहा था तभी स्थानीय तृणमूल कर्मी शिबू यादव और रमाशंकर सिंह ने उससे मारपीट की. बाद में जनहस्ताक्षर करवा कर पुलिस के पास शिकायत की. गलती नहीं होने पर भी रमाशंकर नल को खुद के खर्चें पर बनाने को तैयार था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement