Advertisement
नरगिस के सामने रुनु की चुनौती
प्रत्याशी कर रहे अपनी-अपनी जीत के दावे रानीगंज : रानीगंज िवधानसभा क्षेत्र में चुनाव की सरगरमी तेज हो गई है. राजनीितक दलों का प्रचार चरम पर है. माकपा ने रुनु दत्त पर िवश्वास करते हुये उन्हें पुन: यहां से उम्मीदवार बनाया है जबकि तृणमूल ने नरगिस बानो को मैदान में उतारा है. भाजपा मनीष शर्मा […]
प्रत्याशी कर रहे अपनी-अपनी जीत के दावे
रानीगंज : रानीगंज िवधानसभा क्षेत्र में चुनाव की सरगरमी तेज हो गई है. राजनीितक दलों का प्रचार चरम पर है. माकपा ने रुनु दत्त पर िवश्वास करते हुये उन्हें पुन: यहां से उम्मीदवार बनाया है जबकि तृणमूल ने नरगिस बानो को मैदान में उतारा है. भाजपा मनीष शर्मा को चुनावी अखाड़े में उतार कर मुकाबले को ित्रकोणीय बनाने में जुट गई है. तीनों उम्मीदवार समर्थकों के साथ िदनभर प्रचार में पसीना बहा रहे हैं. वायदों की झड़िया लगाकर मतदाताओं को िरझाने की कोशिश की जा रही है. तीनों उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
नरगिस बानो: तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी नरगिस बानो का जन्म वर्ष 1969 में बर्नपुर के रहमतनगर में हुआ. नौवीं पास नरगिस ने पति व निर्वतमान रानीगंज विधायक मोहम्मद सोहराब अली के साथ 1994 में राजनीति में प्रवेश िकया. उसके बाद से ही वह राजनीतिक उतार-चढ़ाव से रूबरू होते हुये इससे भलीभांित परिचित हो गई है.
वर्ष 2015 में आसनसोल नगर निगम के चुनाव में वार्ड 82 से तृणमूल समर्थित निर्दल उम्मीदवार के रूप में जीत हािसल की. नरगिस बानो ने पति श्री अली के क्षेत्र में विकास कार्यों की धारावािहकता बनाये रखने के िलये पुन: टीएमसी को जीत दिलाने का लोगों से अनुरोध िकया.
रुनु दत्त: माकपा ने यहां से हैवीवेट नेता रुनु दत्त को चुनावी अखाड़े में उतारा है. िपछली बार िवधानसभा चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोहराब अली से 1751 वोट से परास्त हो गये थे. माकपा ने पुन: उन पर भरोसा िकया है. इस बार सोहराब की पत्नी से मुकाबला है.
श्री दत्त का जन्म वर्ष 1954 के फरवरी महीने में बल्लपुर पेपर मिल क्षेत्र में हुआ था. उनके पिता सुनील दत्त पेपर मिल के कर्मचारी थे. रुनु दत्त अविवािहत है. िशक्षा-दीक्षा बारहवीं तक की है. उन्होंने 1977 में कॉमरेड रवीन सेन तथा विकास चौधरी से प्रेरित होकर राजनीित में प्रवेश िकया था. वर्ष 2000 से 2010 तक रानीगंज नगरपालिका के चेयरमैन पद पर िवराजमान थे. वर्तमान में वे रानीगंज माकपा जोनल सचिव पद पर आसीन है. श्री दत्त ने कहा कि बंद मंगलपुर जूट मिल, बर्न स्टेंडर्ड कंपनी सह िवभिन्न कल-कारखानों को दुबारा खुलवाना उनकी प्राथमिकता है.
मनीष शर्मा: रानीगंज विधानसभा सीट से भाजपा ने युवा नेता मनीष शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.उनका जन्म रानीगंज के व्यवसायिक परिवार में सात मई 1972 को हुआ था. रानीगंज मारवाड़ी सनातन विद्यालय से आठवीं पास मनीष शर्मा का राजनीति में पदार्पण 1992 में श्री रामजन्म भूमि के अयोध्या से राम शिला लाने से हुआ था. उसी वर्ष रानीगंज में आरएसएस से प्रभावित होकर वे भाजपा में शामिल हुये. वे सामाजिक कार्यों से जुड़े हुये हैं. श्री शर्मा ने कहा कि राज्य से भ्रष्टाचार खत्म करना ही उनकी प्राथमिकता होगी. माकपा के 34 वर्ष और टीएमसी के पांच वर्ष का शासन जनता देख चुकी है. इन्हें वह भलीभांित समझ चुकी है.
नये भारत गठन के िलये यहां की जनता को एक बार भाजपा को मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा िक भाजपा ही बंगाल को िवकास के पथ पर ले जा सकती है. जनता को एक बार उस पर भरोसा करना चािहये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement