28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों पर मिलेगी हर बुनियादी सुविधा

आसनसोल : विधानसभा चुनाव के दौरान आगामी 11 अप्रैल को सभी बूथों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के मुद्दे पर गुरुवार को प्रशासनिक भवन कथा हाल में अतिरिक्त जिलाशासक सुमित गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुयी. इसमें महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, चुनाव प्रभारी सौम्य चटर्जी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) राकेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस […]

आसनसोल : विधानसभा चुनाव के दौरान आगामी 11 अप्रैल को सभी बूथों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के मुद्दे पर गुरुवार को प्रशासनिक भवन कथा हाल में अतिरिक्त जिलाशासक सुमित गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुयी.
इसमें महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, चुनाव प्रभारी सौम्य चटर्जी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) राकेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) विश्वजीत महतो, सहायक पुलिस आयुक्त (सेट्रल) बरूण वैद्य, सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) अगिAवेश्वर चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर (हीरापुर) मनीष कुमार माइती, हीरापुर थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, पांडेश्वर थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती, बाराबनी थाना प्रभारी दिवेंदु दास, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी मंनोरंजन मंडल, डब्लूबीएससीडीसीएल विभागीय अधिकारी, पीएचइडी अभियंता, सीएमओएच, इसीएल अधिकारी, सभी पांच निर्वाचन अधिकारी, सालानपुर, बाराबनी व जामुड़िया के बीडीओ, सिविल डिफेंस, अगिA शामक अधिकारी आदि उपस्थित थे. अतिरिक्त जिलाशासक श्री गुप्ता ने बताया कि बैठक में बूथों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष चर्चा की गयी.
बूथों पर आनेवाले मतदाताओं के लिए पेयजल तथा बिजली की व्यवस्था करने पर विशेष जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि अधिसंख्य बूथ इसीएल के भवनों में स्थित हैं. आम स्कूलों में बने बूथों में तो पानी व बिजली की व्यवस्था रहती है. लेकिन इसीएल के भवनों में इसकी किल्लत होती है.
इसीएल, बिजली व पाएचइडी के अदिकारियों को बेहतर समन्वय कर सभी बूथों में इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए शीघ्र ही सभी बूथों का निरीक्षण किया जायेगा. इसके साथ ही फर्नीचर मरम्मत, रैम आदि की आवश्यकता होने पर उसकी व्यवस्था की जायेगी.
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संचालित करने के लिए आये पारा मिलिट्री फोर्स को विभिन्न स्कूल परिसरों में ठहराने की व्यवस्था है. उन सेंटरों में भी पानी तथा बिजली की लगातार सप्लाई, शौचालय की बेहतर व्यवस्था आदि उपलब्ध कराना होगा. इसके साथ ही मतदाताओं को पेयजल तथा पारा मिलिट्री फोर्स को बोतलबंद पानी देने की संभावना पर चर्चा की गयी.
चुनाव प्रचार के लिए किसी स्टार प्रचार के आने पर उनके साथ रहनेवाली सुरक्षा व्यवस्था के साथ बेहतर तालमेल बनाये रखने थथा उन्हें हर सहायता उपलब्ध कराने की रणनीति बनी. आपात स्थिति से निपटने के लिए सिविल डिफेंस तथा फायर ब्रिग्रेड टीम को सतर्क व तैयार रहने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें