Advertisement
हीरापुर में आइएसपी कर्मी की घर में हुई हत्या
आसनसोल : हीरापुर थाना अंतर्गत विवेकानंद पल्ली के नीलगिरि हाउस में बुधवार की सुबह 11 बजे आइएसपी के प्रोजेक्ट विभाग कर्मी अरविंद वेंकटेश्वर राव (52) का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक अपनी वृद्धा मां शांति राव के साथ रहते थे. उनकी पत्नी तलाक के बाद विशाखापत्तनम में दो पुत्रियों के साथ रहती है. शांति […]
आसनसोल : हीरापुर थाना अंतर्गत विवेकानंद पल्ली के नीलगिरि हाउस में बुधवार की सुबह 11 बजे आइएसपी के प्रोजेक्ट विभाग कर्मी अरविंद वेंकटेश्वर राव (52) का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक अपनी वृद्धा मां शांति राव के साथ रहते थे. उनकी पत्नी तलाक के बाद विशाखापत्तनम में दो पुत्रियों के साथ रहती है. शांति राव के अनुसार मंगलवार की देर शाम तीन-चार युवक उनके पुत्र से मिलने आये थे और उपरी कमरे में चले गये थे. इसके बाद सुबह उनके बेटे का शव बरामद हुआ. पुलिस विभिन्न पहलुओं को सामने रख कर मामले की जांच में जुटी है. देर शाम तक प्राथमिकी नहीं हो पायी थी.
मृतक की मां ने बताया कि उनके बेटे व बहू में काफी पहले तलाक हो गया था. बहू अपनी दो बेटियों के साथ विशाखापत्तनम में रहती है. घर में वे व उनका बेटा ही रहते हैं. उम्र अधिक हो जाने के कारण वे चल फिर नहीं सकती हैं. घर का कार्य नौकरानी करती है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को देर शाम तीन-चार युवक उनके पुत्र से मिलने उसके घर आये. लेकिन वह उन्हें देख नहीं पायी.
सभी उनके बेटे के साथ उपरी कमरे में चले गये. इसके बाद उन्हें कोई जानकारी नहीं है. बुधवार की सुबह जब नौकरानी आयी तो उन्होंने कहा कि उनका बेटा रात से दिख नहीं रहा है. उसके कमरे में जाकर देखे कि वह सो तो नहीं रहा है. नौकरानी जब उपर गयी तो उसने अरविंद का अर्धनगA शव देखा. पास ही लोहे का रड पड़ा हुआ था. बुरी तरह से अरविंद पर हमला किया गया था. उसने शोर मचाया और शांति देवी को इसकी सूचना दी. हीरापुर पुलिस ने शव व घटनास्थल पर मिले रड को जब्त किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की मां के काफी वृद्ध होने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हुयी है.लेकिन प्रथम दृष्टया जांच में कमरे में ही उसकी हत्या किये जाने के साक्ष्य मिले हैं. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को सामने रख कर जांच शुरू की गयी है. मृतक की तलाकशुदा पत्नी तथा घर में कार्य करनेवाली नौकरानी को भी जांच के केंद्र में रखा गया है. इसके साथ ही मृतक के करीबी दोस्तों की गतिविधियों की भी जांच हो रही है. जिस प्रकार अरविंद उन युवकों को अपने कमरे में ले गया था, उससे स्पष्ट है कि हत्यारे उसके परिचित थे और उनसे अरविंद को कोई डर नहीं था. पुलिस उनके कार्यालय के संबंधों को भी जांच के केंद्र में रख रही है.
पड़ोसियों ने इस संबंध में कोई जानकारी होने से इंकार किया. पड़ोसी तलस सहमीत, कांग्रेस नेत्री श्यामली दास, भाजपा नेता अनिल मिश्र आदि घटनास्थल पर पहुंचे. सुश्री दास ने कहा कि उनके परिवार से काफी घनिष्टता रही है. मृतक विशाखापत्तनम का निवासी था. तीन बहन और दो भाई थे. एक भाई तथा बहन की मृत्यु पहले ही चुकी है. हत्या की सूचना बहनों को दे दी गयी है. उनके आने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement