आसनसोल : शहर के बीचोबीच तथा आसनसोल साउथ थाना से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित ट्रॉफिक कॉलोनी मोड़ से सोमवार को दिनदहाड़े पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने मोहिशिला निवासी व पूर्व जवान कंचनमय आचार्या से 50 हजार रुपये लूट ली. श्री आचार्या के शोर मचाने के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ तथा अपराधी तेज गति से भाग निकले. इस संबंध में आसनसोल साउथ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
श्री आचार्या ने बताया कि उनके घर में रंगाई-पोताई का काम चल रहा है. ट्रॉफिक कॉलोनी मोड़ के निकट टीजी मोड से उन्हें पेंट खरीदना था. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुर्गासोल शाखा से उन्होंने 50 हजार रुपये की निकासी की तथा उसे एक बैग में रख दिया. बैंक से निकलने के बाद वे राहालेन बाजार की ओर आने के लिये ऑटो में सवार हो गये.
टी जी मोड में उतर पैदल हार्डवेयर दुकान की ओर जाने लगे. अचानक एक पल्सर बाइक सवार सवार दो अपराधी उनके पीछे से आये और झपटा मार कर रुपयों से भरा बैग लूट कर तेजी से फरार हो गये. उन्होंने शोर मचाया भा, लेकिन अपराधी काफी तेजी ने भाग गये. उन्होंने इसकी शिकायत आसनसोल साउथ थाने में दर्ज करायी है.
रानीगंज इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नॉलाजी का वार्षिक समारोह: रानीगंज. रानीगंज इंस्टीच्यूट ऑफ इंफोरमेशन टेक्नॉलोजी का वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुयी. कार्यक्रम का उदघाटन नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी एवं काजी नजरुल विश्वविद्यालय के उपाचार्य साधन चक्रवर्ती ने किया.
विस चुनाव को लेकर बैठक: रानीगंज. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीति को लेकर रानीगंज के विधायक सोहराब अली ने सोमवार को एनएसबी रोड स्थित माजी भवन में कार्यकर्ता बैठक की. इसमें टीएमसी नेत्री हीना खातून, रानीगंज ब्लॉक युवा तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ खान, सुभाष बनर्जी, ए घोष, सपन कुमार सिंह समेत भारी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कार्यकर्ता सम्मेलन: पानागढ़. भारतीय जनता पार्टी ने बुदबुद में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता सम्मलेन आयोिजत िकया. पार्टी नेता रमन शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को केंद्र कर तथा राज्य में चल रही अराजकता वाली तृणमूल सरकार को हटाने के लिये ही कार्यकर्ताओं को पार्टी की गाइड लाइन से अवगत कराया जा रहा है.