23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विहिप ने किया राहुल का पुतला दहन

पहुंची आंच. जेएनयू में कन्हैया प्रसाद की गिरफ्तारी की चिंगारी पहुंची कोयलांचल में भी आसनसोल : कश्मीर के मुद्दे पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के बाद फैले राजनीतिक विवाद की आंच कोयलांचल में भी फैलने लगी है. विश्व हिन्दू परिषद ने आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मुर्गासोल मोड़ […]

पहुंची आंच. जेएनयू में कन्हैया प्रसाद की गिरफ्तारी की चिंगारी पहुंची कोयलांचल में भी
आसनसोल : कश्मीर के मुद्दे पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के बाद फैले राजनीतिक विवाद की आंच कोयलांचल में भी फैलने लगी है.
विश्व हिन्दू परिषद ने आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मुर्गासोल मोड़ में कांग्रेस उपाध्यक्ष का पुतला दहन किया वहीं भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एसएन लांबा के नेतृत्व में 21 सदस्यीय शिष्टमंडल ने महकमाशासक अमिताभ दास को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में संलिप्त दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ क ड़ी कार्रवाई की मांग की है. इधर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी व उसके जन संगठनों ने भी इसका प्रतिवाद शुरू कर दिया है.
विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी ओम नारायण प्रसाद के नेतृत्व में संगठन के कर्मियों ने मंगलवार को जीटी रोड जाम किया तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया. पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. श्री प्रसाद ने कहा कि जेएनयू में राष्ट्रविरोधी हरकतें की गयी हैं. आतंकवादियों ने इन गतिविधियों का समर्थन किया है. इसके बाद भी राहुल गांधी महज वोट की राजनीति के लिए देशद्रोहियों का समर्थन कर रहे हैं.
उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए तथा देश के हित में सक्रिय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वामपंथी को कभी भी भारत से प्रेम नहीं रहा है. विदेशी विचार व चिंतन के कारण ही वे अपना जनाधार खो चुके हैं तथा अब पाकिस्तान की मदद करते ेहुए आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गये हैं. उन्होंने कहा कि देश में किसी भी शैक्षणिक संस्थान परिसर में इस तरह की गतिविधियां संचालित नहीं होने दी जायेंगी. उनके साथ चंकी सिंह, शशिभूषण सिंह, चिंटू शर्मा आदि ने भी इसका नेतृत्व किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन समाप्त हुआ तथा वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ.
इधर भाजपा की राष्ट्रीय परिषद सदस्य श्री लांबा के नेतृत्व में पार्टी का 21 सदस्यीय शिष्टमंडल मंगलवार को महकमाशासक श्री दास से मिला तथा इस मामले में ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस सभी दोषियों को गिरफ्तार करें तथा क ड़ी से क ड़ी सजा दें.
उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. भारत के पूरे विश्व में बढ़ते प्रभाव व देश क ेविकास को रोकने के लिए कांग्रेस व वामपंथी शक्तियां एक हो गयी है. दोनों आतंकवादी गतिविधियों को खुला संरक्षण दे रही है. अभिव्यक्ति के नाम पर जेएनयू में हुयी हरकत को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. इससे देश की एकता कमजोर होगी. शिष्टमंडल में शंकर चौधरी. राम अधिकारी, एसएन पांडेय, विवेकानंद भट्टाचार्या व इबरार आदि शामिल थे.
दूसरी ओर एआइवाइएफ के जिला सचिव राजू राम ने कहा कि जेएनयू मामले में वामपंथ पर अकारण और शरारतपूर्ण हमला किया गया है. एबीवीपी और आरएसएस द्वारा रचित एक साजिश केतहत भाकपा व एआइएसएफ को राष्ट्र विरोधी घोषित करने की कोशिश हो रही है.
बनावटी व झूठे बीडीओ में कन्हैया कुमार को मारे लगाते हुए दिखाया गया है. जबकि वह बीडीओ पुराने आंदोलन से कॉपी कर चिपकाया गया है. उन्होंने कहा कि इस हमले का मुंहतोड़ जबाब दिया जायेगा. कॉलेजों से लेकर विश्वविद्यालयों तक विभिन्न रूपों में इसका विरोध किया जायेगा. संगठन के स्तर से पहले से ही कोयलांचल में प्रतिवाद सभा शुरू कर दी गयी है. इस साजिश के खिलाफ वामपंती, जनवादी व प्रगतिशील शक्तियों को गोलबंद किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें