27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस चौकसी में शव का हुआ दाह संस्कार

अक्खलपुर श्मशान में मौजूद रहे पुरुष रिश्तेदार, पड़ोसी घर की महिला सदस्यों को नहीं हो सका शव का अंतिम दर्शन जामुड़िया : जामुड़िया थाना पुलिस के भारी दबाव के बीच आखिरकार वार्ड नंबर चार अंतर्गत ग्वाला पाड़ा निवासी व जामुड़िया बालिका विद्यालय की माध्यमिक परीक्षार्थी 16 वर्षीया ट्ंिवकल का शव को बिना घर ले जाये […]

अक्खलपुर श्मशान में मौजूद रहे पुरुष रिश्तेदार, पड़ोसी
घर की महिला सदस्यों को नहीं हो सका शव का अंतिम दर्शन
जामुड़िया : जामुड़िया थाना पुलिस के भारी दबाव के बीच आखिरकार वार्ड नंबर चार अंतर्गत ग्वाला पाड़ा निवासी व जामुड़िया बालिका विद्यालय की माध्यमिक परीक्षार्थी 16 वर्षीया ट्ंिवकल का शव को बिना घर ले जाये बुधवार की रात में अक्खलपुर शमशान में दाह संस्कार किया गया. सनद रहे कि मृतका 24 जनवरी को अपनी सहेली के साथ घर से निकली थी. उसके बाद से वह लापता थी. 26 जनवरी को उसका शव परित्यक्त खदान से बरामद किया गया था.
परिजनों का आरोप था कि उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गयी है. इसके बाद से ही दो समुदायों व पुलिस के बीच दो दिनों तक लगातार संघर्ष होता रहा था. इधर पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपी राजा अंसारी व सवीना परवीन को नाबालिग होने के कारण बर्दवान जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने अगली सुनवायी तीन फरवरी को तय की है. उन्हें रिमांड होम में भेजा गया है.
घर न ले जाने की शर्त पर मिला शव
स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो के इस मामले में हस्तक्षेप तथा पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अरविंद दत्ताचौधरी के साथ बातचीत के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपने की तैयारी शुरू की. 26 जनवरी से ही शव पोस्टमार्टम के बाद आसनसोल जिला अस्पताल में रखा हुआ था. पुलिस अधिकारियों का तर्क था कि शव उसके घर जाने से स्थिति और बिगड़ सकती है. इस कारण परिजन शव को सीधे श्मशान घाट में ले जाकर उसका दाह संस्कार करें.
बुधवार की सुबह परिजन इसके लिए राजी नहीं हुए लेकिन केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सुप्रियो के हस्तक्षेप के बाद वे इस पर राजी हो गये. पुलिस अधिकारियों ने उसका शव देर संध्या आठ बजे अक्खलपुर ब्रिज के पास उसके परिजनों को दाह संस्कार के लिये सौंपा. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मृतका के मामा दिलिप सिंह, चंद्रमोहन पासवान सह उसके पड़ोसियों की मौजूदगी में अक्खलपुर शमशान में शव का दाह संस्कार किया गया. दाह संस्कार के समय टीएमसी नेता नीलू चक्रवर्ती , विनय कुमार, और बोरो चेयरमैन शेख दिलदार पहुंचे. स्थानीय निवासियों को इसमें शामिल नहीं होने दिया गया.
पुलिस के दावे को किया खारिज
पुलिस अधिकारियों के इस दावे को मृतका के परिजनों ने पूरी तरह से खारिज कर दिया कि 26 जनवरी को शव बरामदगी के बाद किसी ने भी उस शव पर अपना क्लेम नहीं किया था.
इस कारण दो दिनों तक शव आसनसोल जिला अस्पताल में पड़ा रहा. मृतका के मामा श्री साव तथा पड़ोसी संतोष साव ने कहा कि शव की शिनाख्त कर दी गयी थी. इसके बाद लगातार आंदोलन हो रहा था कि हत्यारों को गिरफ्तार किया जाये. फिर क्लेम नहीं करने का सवाल कहां से उठता है?
उन्होंने कहा कि शव बरामदगी के बाद उपजे जनाक्रोश को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने शव सौंपने के लिए शर्त रखी थी. जामुड़िया थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती का कहना था कि शव को घर न ले जाकर बाहर ही बाहर दाह संस्कार करना होगा. जबकि परिजनों का कहना था कि शव को घर लाया जाये एवं उसकी मां तथा परिवार के सदस्यों को अंतिम दर्शन करा उसका दाह संस्कार किया जाये.
बाबुल सुप्रियो से आर्थिक मदद की मांग
मृतका के मामा श्री साव ने बताया कि मृतका उसकी भांजी ही एक मात्र उसकी बहन की सहारा थी. बहन तथा छोटी भांजी के गुजारा हो इसके लिये केंद्रीय मंत्री सह सांसद बाबुल सुप्रियो से आर्थिक मदद की मांग की गयी. जिसका उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया है.
जामुड़िया बाजार की दुकानें खुलीें
16 वर्षीया स्कूली स्टूडेंट्स के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या के बाद उपजे जनाक्रोश तथा पुलिस पब्लिक के बीच संघर्ष के कारण जामुड़िया बाजार की अधिसंख्य दुकानें दो दिनों तक बंद रही थी. गुरुवार को स्थिति सामान्य होने के बाद अधिसंख्य दुकानें खुली पर अंदर ही अंदर उत्तेजना बनी रही.
बाजार में पुलिस की वैन गश्ती लगा रही थी. जामुड़िया बाजार के व्यवसायियों ने बताया कि बाजार तो खुला है. पर मंगलवार को बनियापट्टी में हुयी मारपीट की घटना में बेवजह कई लोगों को पीटे जाने के बाद व्यवसायी अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. जामुड़िया बाजार में पुलिस की स्थायी तैनाती की जानी चाहिए. अगर दुबारा किसी प्रकार का घटना या भगदड़ हो तो वह उसे संभालना मुश्किल हो जायेगा.
मायुमं टीम पहुंची मृतका के घर
मारवाड़ी युवा मंच की जामुड़िया शाखा के प्रमुख सलाहकार महेश मेंगोतिया के नेतृत्व में मंच के सदस्य मृतका के घर पहुंचे एवं उसके परिवार को ढांढस बंधाया. टीम के सदस्यों ने आवश्यकता होने पर संस्था के स्तर से हर मदद का आश्वासन दिया.
शोक मना स्कूल हो गया बंद
जामुड़िया बाइपास छह नंबर इलाके में घटी घटना के बाद बाइपास में चलनेवाली अंग्रेजी माध्यम की स्कूल बीते दो दिनों से बंद है. मृतका के स्कूल जामुड़िया बालिका हंिदूी विद्यालय में गुरुवार को एक मिनट का मौन पालन कर छुट्टी दे दी गयी. शिक्षकों व स्टूडेंट्सों ने इस घटना पर गहरा दु:ख जताया.
राजनीतिक संवेदनशीलता स्वीकारा पुलिस ने
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में राजनीतिक संवेदनशीलता के कारण वे कुछ भी बताने में असमर्थ है. उन्होंने बताया कि बुधवार को कोई गिरफ्तारी नहीं हुयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शीघ्र ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में और कुछ अधिक बताना फिलहाल संभव नहीं है.
इधर न्यायिक हिरासत में रहे शुभम चौरसिया, सूरज माली तथा राम चंद्र सिंह की जमानत के लिये भाजपा कर्मी आसनसोल महकमा अदालत पहुंचे पर उन्हें जमानत नहीं मिली. भाजपा नेता संतोष सिंह ने बताया कि पकड़े गये युवक निदरेष है. सूरज माली ट्यूशन पढ़ाता है. जबकि शुभम चौरसिया 12वीं कक्षा का छात्र है. रामचंद्र सिंह जामुड़िया स्थित एक कारखाना में कार्य कर लौट रहा था. पुलिस उसे पकड़ कर ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें