प्रधान शिक्षक पर घोटाले का आरोप, स्कूल में जड़ा ताला
आद्रा : प्रधान शिक्षक पर घोटाला करने, अभद्र व्यवहार करने, छात्र-छात्रओं को पीटने के आरोप में अभिभावकों तथा स्थानीय निवासियों ने प्रधानाध्यापक कार्यालय में ताला जड़ दिया है. इस कारण पुरुलिया के मपसील थाना अंतर्गत जामबाद प्राथमिक विद्यालय दो दिनों से बंद है. मिड डे मील भी बंद है. छात्र स्कूल तो आ रहे है लेकिन बंद होने से घर लौट कर चले जा रहे हैं.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि स्कूल के प्रधान शिक्षक श्रीकांत राजभर स्कूल के छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों से भी अभद्र व्यवहार करते हैं. सही समय पर स्कूल में क्लास नहीं लिया जाता है. प्रधान शिक्षक के तबादले की मांग की गई है. प्रधानशिक्षक श्रीकांत राजभर ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.