Advertisement
गार्डों को बंधक बना लाखों के तांबा तार की लूट
कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत देंदवा रोड कोदोविता ग्राम स्थित अशीन मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड (सीमेंट फैक्ट्री) से मंगलवार की रात अपराधियों ने पांच गार्डो को बंधक बना कर लाखों रूपये मूल्य के कीमती तांबा तार लूट लिया. इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. […]
कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत देंदवा रोड कोदोविता ग्राम स्थित अशीन मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड (सीमेंट फैक्ट्री) से मंगलवार की रात अपराधियों ने पांच गार्डो को बंधक बना कर लाखों रूपये मूल्य के कीमती तांबा तार लूट लिया. इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. उक्त कारखाना वर्षा में बंद पड़ा है. पांच सुरक्षा कर्मी रात्रि में सुरक्षा के लिये तैनात थे. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात करीब 40 सशस्त्र अपराधियों ने रात्रि बारह बजे चारो तरफ से कारखाने में धावा बोला तथा संभलने से पहले ही सभी गार्डो को हथियार की नोक पर बंधक बना लिया. इसक ेबाद उन्होंने 750 केवी क्षमता के ट्रांसफॉर्मर को बाहर निकाल कर गैस कटर से उसे काट दिया. उसमें रहे तांबा का तार व पैनल बोर्ड से कीमती सामान लूट लिया. इसके बाद वे आसानी से भाग गये.
उनके जाने के बाद सुरक्षा गार्डो ने कल्याणोश्वरी फांड़ी व 100 डायल वाहन को घटना की खबर दी. उनका आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस शीघ्र घटनास्थल पर नहीं पहुंची. पुलिस टीम सुबह पांच बजे पहुंची और उनसे पूछताछ करने के बाद जांच शुरु की. आइएनटीटीयूसी के शाखा उपाध्यक्ष मोहित मंडल ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. यदि सही समय पर पुलिस आती तो संभवत: अपराधी पुलिस गिरफ्त में होते.
कटे पेड़ों की लकड़ी जब्त, एक गिरफ्तार
कुल्टी. पांच हरे पेड़ों की कटायी और वाहन पर लाद कर ले जाने की शिकायत मिलने के बाद बुधवार को सेल कोलियरी डीविजन के उपमहाप्रबंधक अरविंद कुमार ने सुरक्षा अधिकारी के साथ छापेमारी की.
रामनगर कोलियरी परिसर में लायकडीह सीम के निकट स्थित पांच विशाल हरे वृक्ष को कुछ लोगों ने बुधवार को काट दिया. उन्हें टुकड़ों-टुक ड़ों में बांट कर वाहनों पर लाद दिया गया. इसकी सूचना रामनगर कोलियरी के उपमहाप्रबंधक श्री कुमार को मिली. उन्होंने तुरंत सुरक्षा अधिकारियों व गार्ड के साथ छापामारी की. लकड़ी खरीदने वाला चरवलिया निवासी मोहम्मद नईम को पकड़ा गया तथा उसे कुल्टी थाना पुलिस को सौंप दिया गया. कटी सभी लकड़ी को जब्त किया गया. नईम ने बताया कि रामनगर कोलियरी के लक्खी साधन पाल ने पेड़ बेचा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कुल्टी में विवेक उत्सव, सम्मान समारोह आयोजित
कुल्टी. स्थानीय न्यू रोड में कुल्टी ब्लॉक तृणमूल छात्र परिषद ने विवेकानंद के जन्मोत्सव पर विवेक उत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया. मौके पर विधायक उज्जवल चटर्जी, मेयर जितेंद्र तिवारी, उपमेयर तब्बसुम आरा, आसनसोल शिल्पांचल जिला तृणमूल के अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, एमएमआइसी (शिक्षा) अंजना शर्मा, एमएमआइसी (जलापूत्तिर्) पूर्णशशि राय, एमएमआइसी (हेल्थ) दिव्येंदू भगत, एमएमआइसी (शहरी रोजगार व अल्पसंख्यक) मीर हासिम, एमएमआइसी (खेल व संस्कृति) अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बर्दवान जिला यूथ तृणमूल शिल्पांचल की अदिति चक्रवर्ती, कुल्टी प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी, उपाध्यक्ष अमला मुखर्जी, तृणमूल छात्र परिषद के जतीन गुप्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement