23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकदिवसीय हड़ताल होगी आज

परेशानी. एसबीआइ के एसोसिएट्स बैंकों के कर्मियों ने पकड़ी संयुक्त संघर्ष की राह आसनसोल : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन के एसोसिएट बैंकों के साथ कथित मनमाने रवैये के विरोध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़ कर अन्य सभी बैंकों को कर्मचारी शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे. इस हड़ताल का आह्वान एसआइबीइए ने किया […]

परेशानी. एसबीआइ के एसोसिएट्स बैंकों के कर्मियों ने पकड़ी संयुक्त संघर्ष की राह
आसनसोल : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन के एसोसिएट बैंकों के साथ कथित मनमाने रवैये के विरोध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़ कर अन्य सभी बैंकों को कर्मचारी शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे. इस हड़ताल का आह्वान एसआइबीइए ने किया है. इस एकदिवसीय हड़ताल के कारण इन बैंकों में शुक्रवार से तीन दिनों तक लगातार बंदी रहेगी. इससे व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह से बाधित होगी.
विभिन्न बैंक कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने कहा कि सभी एसोसिएट्स बैंकों में मैनेजमेंट द्वारा द्विपक्षीय समझौते का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. इसके खिलाफ एसआइबीइए द्वारा पूरे देश में एक दिवसीय हड़ताल आठ जनवरी को की जायेगी.
यूनियनों के काफी प्रयास तथा चीफ लेबर कमीश्नर के हस्तक्षेप के बावजूद एसोसिएट्स बैंक मैनेजमेंट के अड़ियल रवैये तथा एकतरफा स्टेट बैंक का सर्विस सेवा शर्त्त एसोसिएट्स बैंकों में थोपने के खिलाफ यूनियनों को हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ा है.
मैनेजमेंट एसोसिएट्स बैंकों में कैरियर प्रोगेशन स्कीम के नाम पर कार्य अवधि में वृद्धि, स्थानान्तरण, अतिरिक्त कार्य का बोझ, आउटसोर्सिग में स्वतंत्रता, सफाई कर्मचारी के पोस्ट को खत्म करने की साजिश आदि के विरोध में आंदोलन चलाया जा रहा है.
इस एकदिवसीय हड़ताल के कारण शुक्रवार से तीन दिनों तक बैंकों में बंदी रहेगी. माह का दूसरा शनिवार होने के कारण सभी बैंकों में होली डे है और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी है. इस प्रकार तीन दिनों तक बैंकिंग कार्य बाधित रहेंगे. इससे वाणिज्यिक गतिविधियां काफी प्रभावित होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें