19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव वर्ष पर मंदिरों, पार्कों में उमड़ी भीड़

आसनसोल : नव वर्ष के प्रथम दिन साल की मंगलमय आरंभ के लिए शुक्रवार को काली पहाड़ी स्थित मां घाघर बुड़ी मंदिर में माता के दर्शनों को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. हर कोई नव वर्ष की शुरूवात माता के दर्शनों से करना चाहता था. बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी हाथों में पूजा के थाल और […]

आसनसोल : नव वर्ष के प्रथम दिन साल की मंगलमय आरंभ के लिए शुक्रवार को काली पहाड़ी स्थित मां घाघर बुड़ी मंदिर में माता के दर्शनों को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. हर कोई नव वर्ष की शुरूवात माता के दर्शनों से करना चाहता था. बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी हाथों में पूजा के थाल और पूजन सामग्री लेकर मंदिर परिसर में लंबी कतारों में खड़े रहे.

भक्तों के आगमन को ध्यान में रखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा इस अवसर पर व्यापक इंतजाम किये गये थे. माता के दर्शनों को आने वाले भक्तों के लिए मंदिर को फुल गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. मंदिर मे मौजूद मां घाघर बुड़ी का भव्य श्रृगांर किया गया था. सुबह से ही मंदिर में पूजन, कीर्तन चल रहा था. आसनसोल, रानीगंज, कुल्टी, परबेलिआ से भक्त माता के दर्शनों को आ रहे थे.

नव वर्ष के पहले दिन शिल्पांचलवासी आसनसोल स्थित विभिन्न पार्को में आनंद में सराबोर दिखे. आसनसोल के चेलिडांगा स्थित शताब्दी पार्क में आसनसोल के विभिन्न स्थानों से आये लोग पूरे परिवार के साथ शताब्दी पार्क में झूले, सैर सपाटा, पिक नीक, बोटींग का जमकर आनंद उठाते दिखे. विशेष कर छोटे बच्चे ठंढ के कारण रंग बिरंगे आकर्षक परिधानों में लोगों को विशेष आकर्षित कर रहे थे.

पार्क आने वाले सैलानिओं की सुविधा और नव वर्ष में उनके आनंद की मनोदशा को ध्यान में रखते हुए शताब्दी पार्क को विशेष रूप से सुसज्जित किया गया था. पार्क में फव्वारे लगाये गये थे, पार्क के जंगलों की सफाई कर विशेष जतन से कई सुंदर मनमोहक फूलों की क्यारियां लगायी गयी थी.जिनमें उगे छोटे छोटे रंग बिरंगे फूल बरबस ही लोगों को आकर्षित कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें