28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने दिये जांच के आदेश

आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल नगर निगम के तहत संचालित व आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार (अड्डा) द्वारा निर्मित 10 एमजीडी क्षमता के डीहिका वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में हुयी कथित गड़बड़ी की जांच का आदेश दिया है. आसनसोल शिल्पांचल तृणमूल के जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि अपने आवासीय कार्यालय […]

आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल नगर निगम के तहत संचालित व आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार (अड्डा) द्वारा निर्मित 10 एमजीडी क्षमता के डीहिका वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में हुयी कथित गड़बड़ी की जांच का आदेश दिया है. आसनसोल शिल्पांचल तृणमूल के जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि अपने आवासीय कार्यालय कालीघाट में बर्दवान जिला के पार्टी नेताओं के साथ हुयी बैठक में मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी ने यह आदेश दिया. उन्होंने कहा कि तय समय के अंदर संबंधित स्तर से इसकी जांच कर इसकी रिपोर्ट भेज दी जायेगी.
आवासीय पार्टी बैठक में मिला था दायित्व
आसनसोल शिल्पांचल तृणमूल जिलाध्यक्ष श्री दासू ने कहा कि मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो सुश्री बनर्जी ने इस गड़बड़ी की जांच करने का आदेश दिया है. यह मामला पार्टी का न होकर नगर निगम का है. इस कारण इसकी जांच का दायित्व भी नगर निगम प्रशासन का ही है.
यह जांच किस एजेंसी से होगी और कब से शुरू होगी, इसका निर्णय भी नगर निगम प्रशासन को ही करना है. इस मामले में उन्हें सिर्फ रिपोर्ट मिलनी है. रिपोर्ट मिलने के बाद वे उसे मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज देंगे. इधर अड्ढा से संबंधित अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में कोई गड़बड़ी नहीं हुयी है. उन्हें इसकी जांच के आदेश मिलने की भी कोई सूचना नहीं है. यदि किसी अधिकारी के स्तर से तथ्य मांगे जायेंगे तो उन्हें सभी तथ्य उपलब्ध करा दिये जायेंगे.
लागत 90 करोड़ से बढ़ कर 125 करोड़
सनद रहे कि शहर की इस महत्वाकांक्षी वाटर प्रोजेक्ट की मंजूरी जवाबर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रीन्यूअल मिशन के तहत केन्द्र सरकार ने दी थी. इसके पहले केंद्र सरकार ने शहर का बढ़ती आबादी तथा जल उपयोग का सव्रे किया था. आकलन के अनुसार वर्ष 2024 तक आसनसोल शहर की आबादी छह लाख 581 हो जायेगी.
उस समय तक जितने पानी की आवश्यकता होगी, उतने पानी का आपूत्तर्ि इस प्रोजेक्ट से हो जायेगी. इसके लिए 89.82 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी. प्राक्कलन के अनुसार इसका निर्माण कार्य 24 माह में पूरा हो जाना था. नॉडल एजेंसी होने के कारण इसका निर्माण कार्य आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार (अड्डा) को सौंपा गया था. नियमानुसार इसके लिए टेंडर किया गया तथा इसका कार्य 22 मई, 2009 को शुरू हुआ. दो साल के बजाय इसके निर्माण में छह साल का समय लग गया.
इसके कारण इसकी लागत राशि में वृद्धि हो गयी तथा लागत खर्च 125 करोड़ तक जा पहुंची. अड्डा ने इसका निर्माण कार्य इस वर्ष पूरा कर लिया तथा 28 मई को इसे आसनसोल नगर निगम को सौंप दिया. उस समय नेशनल हाइवे दो के समानान्तर तथा चक केशवगंज में निर्मित ओवरहेड रिजर्बर के पाइप लाइन का कुछ कार्य बाकी रह गया था. अड्डा ने इस कार्य को भी 30 सितंबर तक पूरा कर लिया तथा इसे भी आसनसोल नगर निगम को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें