Advertisement
बैंकों में लिंक फेल होने से कामकाज बाधित
आसनसोल : शहर के विभिन्न बैंकों में मंगलवार की सुबह से ही लिंक फेल होने के कारण ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विभिन्न बैंकों के एटीएम में भी लिंक नहीं होने के कारण निकासी नहीं हो सकी तथा निराश होकर ग्राहक वापस लौट गये. अपकार गार्डन स्थित बैंक ऑफ इंडिया में सुबह […]
आसनसोल : शहर के विभिन्न बैंकों में मंगलवार की सुबह से ही लिंक फेल होने के कारण ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विभिन्न बैंकों के एटीएम में भी लिंक नहीं होने के कारण निकासी नहीं हो सकी तथा निराश होकर ग्राहक वापस लौट गये.
अपकार गार्डन स्थित बैंक ऑफ इंडिया में सुबह से ही लिंक फेल होने के कारण कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बैंक में अपना काम कराने पहुंचे ग्राहक काफी समय तक इंजतार कर वापस लौट गये. लिंक फेल होने के कारण पूरे दिन बैंक में काम-काज पूरी तरह से प्रभावित रहा.
बैंक अधिकारियों ने बताया कि बैंक में लिंक नहीं होने से कार्य प्रभावित रहा. जिसकी जानकारी बैंक के उच्च अधिकारियों को दी गयी. साथ ही इसकी शिकायत बीएसएनएल प्रबंधन को भी दी गयी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. बीएसएनएल की लचर सेवा के कारण अक्सर कई घंटे तक लिंक नहीं होने के कारण बैंक को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement