दुर्गापुर : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड पत्रिका मामले में अदालत में पेश होने के मुद्दे पर दुर्गापुर (शिल्पांचल) कांग्रेस ने शनिवार को सिटी सेंटर बस पड़ाव परिसर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रतिवाद सभा की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
कांग्रेस नेता देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बदले की राजनीति के तहत विपक्षी पार्टियों के नेता के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. झूठे आरोप में पार्टी के अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी को फंसाया जा रहा है. देश की आम जनता जानती है कि गांधी परिवार के लोग देश के हित में काम करते हुए देश की रक्षा में बलिदान दिया है.
जो लोग देश की रक्षा में अपने आप को बलिदान किया है. उनके परिवार के लोग इस तरह का मामले में कैसे आ सकते है? पार्टी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. भाजपा के ही कई नेता काले धन जमा किया है. उनके खिलाफ में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
उनकी सरकार के विदेश मंत्री, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया घोटालेबाज ललित मोदी के साथ लिप्त थी. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि देश में महंगायी, बेरोजगार, उद्योग पर गहराते संकट से लोगों को ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार इस साजिश को अंजाम दे रही है.
हालांकि अदालत में दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. कांग्रेस के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ नेशनल हेराल्ड का झूठा मामला नहीं हटाया गया तो पूरे देश में जोरदार आंदोलन होगा. मौके पर कांग्रेस नेता बी कर्मकार, और आशिष मुखर्जी आदि उपस्थित थे.