Advertisement
ब्लूम स्टील का रैक बांग्लादेश रवाना
बर्नपुर : इस्को स्टील प्लांट(आइएसपी) के आधुनिक नये कॉस्टर से उत्पादित कंटीन्यूअस कॉस्टेड ब्लूम के निर्यात ऑर्डर का समापन हुआ. यह कंपनी के लिए सफलता के मार्ग में मील का पत्थर है. 18,600 मीट्रिक से लदे सात रैक को कंपनी के कार्यकारी निदेशक (प्रभारी) सुधीर कुमार ने हरी झंड़ी दिखआ कर बांग्लादेश के लिये रवाना […]
बर्नपुर : इस्को स्टील प्लांट(आइएसपी) के आधुनिक नये कॉस्टर से उत्पादित कंटीन्यूअस कॉस्टेड ब्लूम के निर्यात ऑर्डर का समापन हुआ. यह कंपनी के लिए सफलता के मार्ग में मील का पत्थर है. 18,600 मीट्रिक से लदे सात रैक को कंपनी के कार्यकारी निदेशक (प्रभारी) सुधीर कुमार ने हरी झंड़ी दिखआ कर बांग्लादेश के लिये रवाना किया. इस ऑर्डर का पहला रैक बीते तीन दिसंबर को भेजा गया था तथा इन ब्लूमों का उपयोग टीएमटी के रॉल्ड बार के लिए किया जायेगा.
नये प्लांट के लिए निर्यात का यह आदेश बड़ी उपलब्धि थी. भारतीय इस्पात उद्योग इस समय सस्ते आयात के कारण क ड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है. उस समय निर्यात का ऑर्डर हासिल करना काफी मुश्किल था. अंतिम रैक की रवानगी के मौके पर कार्यकारी निदेशक (सामग्री प्रबंध) हिमाद्री भट्टाचार्या, कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) राजेश कुमार राठी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.
इसके पहले आइएसपी ने इस वर्ष जुलाइ में नेपाल को भी स्टील ब्लूम्स का निर्यात किया था. वहां आये विनाशकारी भूकंप के बाद शुरू हुए पुनर्वास कार्य में इसका उपयोग किया गया. वहां मौलिक ढ़ांचागत संरचना तैयार करने में इनका उपयोग किया गया. अपने नये व आधुनिक यूनिटों के चालू होने के बाद से ही अपने बेहतर गुणवत्तावाले उत्पादों से कंपनी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों की मांग पूरी कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement