Advertisement
किसान के आवास पर बमबाजी
घर के सामने खड़े ऑटो को क्षतिग्रस्त किया हमलावरों ने जमीन पर कब्जे को लेकर पहले से चल रहा है विवाद आसनसोल.आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत कल्ला एनएच दो बाइ पास रोड निवासी राम इश्वर सिंह के आवास पर बुधवार की रात अपराधियों ने बमबाजी की. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की. उन्होंने राम गोपाल […]
घर के सामने खड़े ऑटो को क्षतिग्रस्त किया हमलावरों ने
जमीन पर कब्जे को लेकर पहले से चल रहा है विवाद
आसनसोल.आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत कल्ला एनएच दो बाइ पास रोड निवासी राम इश्वर सिंह के आवास पर बुधवार की रात अपराधियों ने बमबाजी की. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की. उन्होंने राम गोपाल बर्मन, राम चंद्र बर्मन, पंकज प्रसाद, संतोष राय, पप्पु राय, मोहम्मद नूर, बरूणमय विस्वास (तबला) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि ये लोग रात को साढे दस बजे उनके आवास पर आये और देशी बम और पत्थर फेंकते हुए गाली गलौज की. घर के बाहर खड़े ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया. बमबाजी की घटना और शोर गुल सुनकर स्थानीय पास पड़ोस के लोग अपने घरों से बाहर आने लगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले इन लोगों के खिलाफ उन्होंने घर में तोड़ फोड़ करने और फसल नष्ट करने की शिकायत भी दर्ज की है. जिसके बाद से उन लोगों ने शिकायत वापस लेने के लिए धमकी भी दी है. इस घटना के बाद तत्काल इसकी शिकायत नॉर्थ थाने में करने पर शिकायत नहीं ली गई और न हीं कोई पुलिस अधिकारी सहयोग को घटनास्थल पर पहुंचे .
बमबाजी के घटना में एक जिंदा बम श्री सिंह के घर के बाहर के गली में पाया गया. श्री सिंह ने बताया कि इन लोगों से उनका जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद चल रहा है. जमीन पर वे वर्षो से खेती कर रहे हैं. उस जमीन की खरीद के लिये जमीन मालिक आसनसोल बेलडंगा निवासी संतलाल को अग्रिम राशि भी दी है.
इसके बाद भी कुछ लोग जोर जबर्दस्ती उस जमीन को खरीदना चाह रहे हैं. इस घटना के बारे में आरोपी पक्ष के बरूणमय विश्वास ने बताया कि कल रात वे डीपू पाड़ा मे एक अनुष्ठान में थे. वहां से देर रात निकलने पर उन्हें सूचना मिली की कहीं कोई घटना हुई है. वे वहां पहुंचे.उनका नाम और उनके साथ अन्य लोगों का नाम बदनाम करने के साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इस घटना में उनकी कहीं कोई संलिप्तता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement