28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस वर्दी में रेलयात्री से 25.40 लाख की लूट

आसनसोल : आसनसोल थाना जीआरपी ने मंगलवार सुबह पुलिस वर्दी में रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग रहे दो बदमाशों को स्टेशन परिसर में धर दबोचा. उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्हें बुधवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया जायेगा. जीआरपी अधिकारी उनसे पूछताछ कर पता लगा रहे हैं कि अपराधी दो […]

आसनसोल : आसनसोल थाना जीआरपी ने मंगलवार सुबह पुलिस वर्दी में रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग रहे दो बदमाशों को स्टेशन परिसर में धर दबोचा. उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्हें बुधवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया जायेगा. जीआरपी अधिकारी उनसे पूछताछ कर पता लगा रहे हैं कि अपराधी दो ही थे या उनके सहयोगी मौके का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे.
बलिया (उत्तर प्रदेश) के सोने चांदी के व्यवसायी मुरारी लाल का कर्मचारी शकील अहमद 25.40 लाख रुपये लेकर किसी कार्य से बलिया से कोलकाता जा रहा था. तय रणनीति के तहत उसने सुबह साढ़े छह बजे आसनसोल में ट्रेन बदल ली. आमतौर पर सुरक्षा कारणों से ऐसा किया जाता है ताकि उनकी गतिविधियों की सही जानकारी अपराधियों को न मिल सके.
जैसे ही वह स्टेशन पर उतरा, पुलिस ड्रेस में रहे दो अपराधियों ने उसे पकड़ लिया. दोनों उसे पकड़कर स्टेशन परिसर के बाहर ले जाने लगे. पहले तो शकील इस मामले को समझ नहीं पाया. लेकिन जब दोनों उसे स्टेशन परिसर से बाहर ले जाने लगे तो उसे शक हुआ.
उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इस बीच, तीनों परिसर में पहुंच गये थे. दोनों अपराधियों ने रुपये से भरा बैग उससे छीन लिया तथा भागने लगे. शकील के शोर मचाने के बाद परिसर में रहे यात्रियों व रेल कर्मचारियों ने दोनों को दबोच लिया. पहले तो दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया. लेकिन जीआरपी के आने के बाद वे टूट गये. दोनों को जीआरपी अधिकारी अपने साथ ले गये.
पटना के रहनेवाले हैं आरोपी
दोनों अपराधी पटना (बिहार) के निवासी बताये गये हैं. जीआरपी अधिकारियों ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि पूछताछ की जा रही है. शकील के मालिक को आसनसोल बुलाया गया है. उनके आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. सूत्रों ने बताया कि दोनों अपराधी बलिया से ही शकील के पीछे लगे हुए थे. उन्हें रुपये लूटने का मौका ही नहीं मिल रहा था. जीआरपी व आरपीएफ से बचने के लिए ही उन्होंने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें