पुलिस पर लगाया अवैध कोयला कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप
जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत अक्खलपुर मोड़ पर शनिवार की सुबह स्थानीय निवासियों ने करीब तीन टन अवैध कोयला लदे ट्रक को रोककर पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुये जामुड़िया से रानीगंज तथा आसनसोल जाने वाले रास्ता को जाम कर दिया. खबर पाकर जामुड़िया पुलिस पहुंची. प्रदर्शनकारियों ने ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया. चालक तथा खलासी फरार हो गये.
प्रदर्शनकारी रतन घोष ने बताया कि पुलिस का कहना है कि जामुड़िया क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार बंद है. ऐसे में अवैध कोयला लदा ट्रक किस प्रकार यहां पहुंचा. उन्होंने बताया कि ट्रक जिलाडांगा इलाके से निकलकर जामुड़िया थाना के सामने से होकर हाइवे की ओर जा रहा था.
क्या पुलिस को इसकी खबर नहीं है? उन्होंने पुलिस को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि या तो गरीब लोगों को कोयला बेचने दें अथवा सभी अवैध कोयला कारोबारियों पर नकेल कसा जाये. खबर पाकर जामुड़िया पुलिस ने जिलाडांगा क्षेत्र से एक और तीस टन अवैध कोयला लदा ट्रक को जब्त किया. जामुड़िया थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त ट्रक में कोयले का डस्ट था.