21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीएल से 13 अधिकारी, कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

सांकतोड़िया. इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल)मुख्यालय के विभिन्न विभागों से 13 अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए. इनमें सीएमसी विभाग के मुख्य प्रबंधक डीके मुखर्जी, वित्त विभाग के मुख्य प्रबंधक कालीदास चटर्जी, सांकतोडिया अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीएम शाही, योजना विभाग के मुख्य प्रबंधक कल्याण कुमार सरकार, सिविल विभाग के मुख्य प्रबंधक हराधन बसाक शामिल […]

सांकतोड़िया. इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल)मुख्यालय के विभिन्न विभागों से 13 अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए. इनमें सीएमसी विभाग के मुख्य प्रबंधक डीके मुखर्जी, वित्त विभाग के मुख्य प्रबंधक कालीदास चटर्जी, सांकतोडिया अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीएम शाही, योजना विभाग के मुख्य प्रबंधक कल्याण कुमार सरकार, सिविल विभाग के मुख्य प्रबंधक हराधन बसाक शामिल हैं. मुख्यालय में कार्मिक निदेशक केएस पात्र की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उन्हें विदाई दी गयी. कंपनी के वित्त निदेशक एएम मराठे, महाप्रबंधक (योजना व परियोजना) नारायण झा तथा उपमहाप्रबंधक (कल्याण) आरके श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
कार्मिक निदेशक श्री पात्र ने कहा कि रिटायर होने के दिन ही सभी कर्मियों को पीएफ का चेक मिलना हर्ष की बात है. इस परंपरा का निर्वाह आगे भी किया जायेगा. कंपनी बीआइएफआर से बाहर आकर नित नई उपलिब्धयां हासिल कर रही है. इसमें सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों व कर्मियों का परिश्रम और लगन शामिल रहा है. सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में असीम बरन घोषाल, स्वपन अधिकारी, परिमल बनर्जी, कनाई चक्रवर्ती, उत्तम चक्रवर्ती, मिलन चौधरी, ललित राय एवं कालीदास चटर्जी शामिल थे. सेवानिवृत्त होने वाले सभी अधिकारियों व कर्मियों को कंपनी की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किये गये. उनके सुखद भविष्य की मंगल कामना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें