बांकुड़ा : परिजनों ने प्रेम का विरोध किया तो प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.घटना जिले के इंदपुर थाना अंतर्गत बागडीहा गांव की है. गुरुवार को पुलिस ने दोनों के शव पेड़ से उतारकर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया. इंदपुर थाना पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पड़ताल के बाद यह बात सामने आयी है कि बागडीहा गांव की साथी बाउरी (16) तथा तूफान लोहार (19) एक दूसरे से प्रेम करते थे. साथी बागडीहा हाईस्कूल में दसवीं की छात्र थी जबकि तूफान लोहार पेशे से रंग मिस्त्री था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे.
लेकिन पारिजनों के लिये उनका संबंध नागवार गुजर रहा था. वे शादी के लिये बिल्कुल तैयार नहीं थे. परिजनों के विरोध के कारण दोनों ने बागडीहा स्थित जंगल के निकट फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. इधर, दोनों के परिवार वाले दोनों के संबंध से इनकार कर रहे हैं. मृतक तूफान के दादा यदुपति बाउरी तथा पिता माधव लोहार ने कहा कि प्रेम संबंध के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. वह कल रात से ही गायब था. आज उसका शव देखकर हैरानी हुयी. लड़की के परिजनों ने घटना के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. घटना से बागडीहा गांव मे शोक है.