Advertisement
बर्नपुर : बैंक, डाकघरों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
बर्नपुर : हीरापुर थाना प्रभारी दिवेंदु दास ने बर्नपुर के सभी सरकारी व निजी बैंक ों एवं पोस्ट ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरूवार को शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि सभी बैंक एवं पोस्ट ऑफिस अधिकारियों को कार्यालय के अंदर व कार्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया […]
बर्नपुर : हीरापुर थाना प्रभारी दिवेंदु दास ने बर्नपुर के सभी सरकारी व निजी बैंक ों एवं पोस्ट ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरूवार को शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की.
उन्होंने बताया कि सभी बैंक एवं पोस्ट ऑफिस अधिकारियों को कार्यालय के अंदर व कार्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है.जिनके पास पहले से ही ये सुविधा मौजूद है, उन्हें दुरूस्त रखने की सलाह दी गयी है. उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में वित्तीय लेन-देन होने के कारण संस्थानों के आसपास अपराधियों की सक्रियता बनी रहती है.
सीसीटीबी कैमरे लगने से अपराधियों की गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी. पुलिस अधिकारी समय -समय पर इन कैमरों के फुटेज की भी जांच करेंगे, ताकि ऐसे अपराधियों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए यह व्यवस्था काफी जरूरी है. आमतौर पर इसके प्रति काफी उदासीनता देखी जाती है. अपराध हो जाने के बाद अपराधियों का सुराग पाने में काफी परेशानी होती है. अधिकारियों ने इस दिशा में सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement