Advertisement
नामांकन के बाद निर्विरोध चुनना तय
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के चुनाव के बाद वार्ड संख्या 38 के पार्षद व तृणमूल कांग्रेस के नामित मेयर जितेंद्र तिवारी का निर्विरोध मेयर बनना तय हो गया है. इसके साथ ही चेयरमैन पद के लिए भी वार्ड नंबर तीस से पार्षद बने अमरनाथ चटर्जी का रास्ता साफ हो गया है. शुक्रवार को जिलाशासक […]
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के चुनाव के बाद वार्ड संख्या 38 के पार्षद व तृणमूल कांग्रेस के नामित मेयर जितेंद्र तिवारी का निर्विरोध मेयर बनना तय हो गया है. इसके साथ ही चेयरमैन पद के लिए भी वार्ड नंबर तीस से पार्षद बने अमरनाथ चटर्जी का रास्ता साफ हो गया है. शुक्रवार को जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन इन दोनों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. मुख्य समारोह स्थानीय रवींद्र भवन तथा नगर निगम कार्यालय में आयोजित होंगे.
औपचारिकता के तहत गुरुवार को मेयर व चेयरमैन पद के लिए नामांकन की तिथि निर्धारित की गयी थी. कुल 106 वार्डो में से 75 पर तृणमूल की जीत तय होने के कारण बोर्ड पर तृणमूल का कब्जा हो चुका है.
पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों मेयर के लिए श्री तिवारी, चेयरमैन के लिए श्री चटर्जी व उपमेयर पद के लिए वार्ड की पार्षद तब्बसुम आरा को उपमेयर पद के लिए घोषित किया. इस कारण इन दोनों पदों के लिए श्री तिवारी व श्री चटर्जी को ही नामांकन करने की औपचारिकता पूरी करनी थी. अन्य किसी भी पार्टी के स्तर से इसकी दावेदारी नहीं होनी थी.
दोपहर पौने एक बजे श्री तिवारी, श्री चटर्जी, तृणमूल के आसनसोल शिल्पांचल जिला अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, वार्ड संख्या 106 के पार्षद सह पूर्व मेयर परिषद सदस्य लखन ठाकुर, पार्षद श्रवणी मंडल आदि नगर निगम कार्यालय पहुंचे. चुनाव जीतने केबाद पहली बार नगर निगम कार्यालय पहुंचने के बाद पार्टी समर्थकों व निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. अभिनंदन स्वीकार करने के बाद सभी नगर निगम के सचिव प्रणय सरकार के कार्यालय में गये. वहां दोनों ने क्रमश: मेयर व चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरा. कार्यालय के ्धिकारियों ने नामांकन भरने में उनकी सहायता की.
सभी आवश्यक कागजातों की जांच करने के बाद सचिव श्री सरकार ने उन दोनों का नामांकन स्वीकार किया. इसके बाद पूरी टीम उनके कार्यालय से बाहर निकल गयी. नामांकन दाखिल करने का समय अपराह्न् पांच बजे तक था. अन्य किसी के द्वारा नामांकन न किये जाने के कारण दोनों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है. इधर सचिव के कार्यालय से बाहर निकलने के बाद भी नामित मेयर श्री तिवारी व नामित चेयरमैन श्री चटर्जी का कार्यालय परिसर में जोरदार स्वागत किय ा गया. वार्ड संख्या 77 से आये पार्टी समर्थकों ने उन सबका अभिनंदन किया तथा सभी को जीत व पदाधिकारी नामित होने पर बधाई दी. इसके बाद सभी कार्यालय से बाहर निकल गये. इन दोनों के निर्विरोध चयन की आधिकारिक घोषणा शुक्रवार को रविन्द्र भवन में आयोजित होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह में की जायेगी.
नगर निगम में नये मेयर के स्वागत की तैयारी
नगर निगम कार्यालय में नये मेयर के रूप में श्री तिवारी के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी है. मेयर के कक्ष में भी उनका कक्ष होगा. कक्ष को नये सिरे से सजाया गया है. हालांकि श्री तिवारी के प्रभार लेने के बाद कक्ष की रूपरेखा में बदलाव किया जा सकता है. उनके कक्ष के साथ ही उपमेयर तथा चेयरमैन के कक्ष की सफाई भी की जा रही है. इसके साथ ही नये आयुक्त के कक्ष को भी नया रूप दिया गया है.
कार्यालय में प्रकाश की व्यवस्था भी दुरुस्थ कर ली गयी है. निगम अधिकारियों का कहना है कि तृणमूल के बोर्ड गठन की संभावना पहले से ही थी. यह भी तय था कि पुरानी टीम के अधिसंख्य चेहरे वापस लौटेंगे. श्री तिवारी चेयरमैन के रुप में साफी सक्रिय रहे हैं. उनकी पसंद व नापसंद अधिक से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों को पता है. इस कारण अधिकारी पूरी तरह से निश्ंिचत है. प्रशासक रहे तापस बनर्जी के कक्ष को नगर निगम आयुक्त सुमित गुप्ता को सौंपा जायेगा. पिछले बोर्ड में उपमेयर व चेयरमैन के कक्षों को साफ कर दिया गया है. लेकिन यह तय नहीं किया गया कि किस कक्ष में कौन से अधिकारी अपना कक्ष बनायेंगे. शीघ्र ही इसकी व्यवस्था कर ली जायेगी.
देर रात तक रवींद्र भवन में चली तैयारी
रवीन्द्र भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को देर रात अंतिम रूप दिया जाता रहा. नगर निगम के अधिकारी इसका निरीक्षण करते रहे. मंच को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. भवन परिसर के भीतर तथा बाहर भव्य सावट की गयी है. गेट पर आम नागरिकों को आमंत्रित करता बैनर लगा है.
मंच पर जिलाशासकों व मुख्य अतिथियों के लिए आसन होंगे. आम पार्षदों के लिए नीचे कुर्सियां आरक्षित रहेंगी. बारी-बारी से पार्षदों को बुला कर मंच पर शपथ दिलायी जायेगी. भवन के पूर्वी गेट पर रिसेप्शन टेबल लगाया गया है. वहां पार्षदों के आगमन की पूर्ण सूचना उपलब्ध रहेगी. प्रशासनिक अधिकारियों व मीडिया के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. समारोह के शुरू होने से पहले ही आम नागरिकों व समर्थकों को आमंत्रित किया गया है.
चार भाषाओं में शपथ लेना होगा संभव
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह रवीन्द्र भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होगा. जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन मेयर पद के लिए श्री तिवारी व चेयरमैन के लिए श्री चटर्जी के निर्विरोध चयन की घोषणा करेंगे.
इसके बाद वे श्री तिवारी को मेयर पद के लिए तथा चेयरमैन पद के लिए श्री चटर्जी को शपथ दिलायेंगे. इसके साथ ही सभी 106 पार्षदों को शपथ दिलायी जायेगी. पार्षदों को शपथ दिलाने का कार्य चेयरमैन श्री चटर्जी करेंगे. इसके लिए चार भाषा – अंग्रेजी, बांग्ला, हिंदी व ऊदरू में शपथ पत्र तैयार किया गया है. सभी सदस्य या तो इश्वर के नाम पर या सत्य निष्ठा के नाम पर पद, गोपनीयता व संविधान रक्षा की शपथ लेंगे. इसके बाद इस समारोह का समापन हो जायेगा. नगर निगम के स्तर से इसकी तैयारी व्यापक स्तर पर की गयी है. स्थानीय श्रम मंत्री मलय घटक, विधायक तापस बनर्जी, विधायक उज्जवल चटर्जी, विधायक सोहराब अली, विधायक जहांआरा खान, सभी प्रशासनिक अधिकारियों, पार्षदों व निगम अधिकारियों सहित विभिन्न संस्थानों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.
पार्षदों को अतिरिक्त आमंत्रण कार्ड भी दिये गये हैं ताकि वे समारोह में शामिल होने के लिए अपने परिजनों, रिश्तेदारों व मित्रों को भी ला सके. इसके साथ ही सभी के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गयी है. इसकी तैयारी में निगम अधिकारी व कर्मचारी पिछले एक सप्ताह से लगे हुए है. दिन रात कार्य चल रहा है. निगम अधिकारी इस मामले में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं.
स्वप्न बनर्जी बनेंगे पहली बैठक के प्रोटेम चेयरमैन
रवींद्र भवन में शपथ लेने के बाद मेयर श्री तिवारी, चेयरमैन श्री चटर्जी के साथ सभी पार्षद नगर निगम कार्यालय में चले जायेंगे. वहां एक्सक्यूटिव हॉल में नवनिर्वाचित नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक होगी. पहली बैठक होने के कारण इ बैठक की अध्यक्षता प्रोटेम चेयरमैन स्वप्न बनर्जी करेंगे. नवनिर्वाचित पार्षदों में उनकी सर्वाधिक उम्र होने के कारण उन्हें यह सम्मान मिलेगा. इस बैठक में नव निर्वाचित पार्षदों को बैठक के संचालन की सामान्य जानकारी दी जायेगी.
अधिकारियों के संग पहली बैठक होगी दुर्गापूजा, मोहर्रम पर
इस बैठक के बाद मेयर बने श्री तिवारी अपने कक्ष में जायेंगे. वहां निगम के अधिकारी व कर्मचारी उनका अभिनंदन करेंगे.
इसके बाद वे मेयर पद का प्रभार ग्रहण करेंगे. इसकी औपचारिकता पूरी होने के बाद वे मयेर परिषद के गठन की प्रक्रिया शुरू करेंगे. इसके पहल चरण में वे उपमेयर के पद के लिए तब्बसुम आरा के नाम की घोषणा करेंगे. इसके बाद वे अपने कक्ष में ही सुश्री आरा को शपथ दिलायेंगे. इसके बाद चेयरमैन श्री चटर्जी व उप मेयर सुश्री आरा अपने-अपने कक्ष में जाकर दायित्व संभालेंगे.
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद मेयर के रूप में श्री तिवारी निगम अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में दुर्गापूजा व मोहर्रम के लिए नगर निगम के स्तर से होनेवाली तैयारियों की जानकारी लेंगे. मुख्य जोर पेयजल आपूर्ति, सफाई व स्ट्रीट लाइट पर होगा. उनकी इच्छा है कि इन दोनों समुदायों के इतने बड़े त्योहार में किसी भी तरह की नागरिक सेवा में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. संभवत: इसके बाद वे मीडिया को संबोधित करेंगे.
जिला पर्यवेक्षक अरुप विश्वास रहेंगे मौजूद
पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री तथा बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के पर्यवेक्षक अरुप विश्वास मेयर श्री तिवारी सहित सभी पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. सनद रहे कि नगर निगम चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके नेतृत्व में छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. पिछले संसदीय चुनाव में आसनसोल संसदीय क्षेत्र का प्रभार अंतिम क्षणों में पार्टी के तत्कालीन महासचिव मुकुल राय ने संभाला था. लेकिन इस बार ममता बनर्जी ने यह प्रभार श्री विश्वास को सौंप रखा था. उन्होंने प्रचार के अंतिम पांच दिनों तक आसनसोल में कैंप किया तथा चुनाव प्रचार का संचालन किया. उनके नेतृत्व में पार्टी ने आशा के अनुरूप प्रदर्शन किया. माना जा रहा है कि मेयर के चयन में उनकी भी राय काफी निर्णायक साबित हुई है.
उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए उन्हें इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहने का मौका मिला है. सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद श्री विश्वास पार्टी के वरीय नेताओ ं व मेयर बने श्री तिवारी के साथ बैठक करेंगे तथा मेयर परिषद सदस्यों व बोरो चेयरमैन के पद के लिए संभावित पार्षदों की सूची पर चर्चा कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement