Advertisement
पंडाल में दर्शनार्थियों को मिलेगा नि:शुल्क भोजन
नितुरिया : ऐसे पूजा मंडप का दर्शन करें जहां दुर्गा के दर्शन के साथ ही दर्शनार्थियों के लिए पेट पूजा की भी व्यवस्था होगी. पुरु लिया के भामुरिया बाथेनेश्वर दुर्गा पूजा कमिटी के आयोजकांे ने इस वर्ष विशेषकर महिलाओं के काम काज को ध्यान में रखते हुए दर्शनार्थियों के लिए मंडप भ्रमण के साथ साथ […]
नितुरिया : ऐसे पूजा मंडप का दर्शन करें जहां दुर्गा के दर्शन के साथ ही दर्शनार्थियों के लिए पेट पूजा की भी व्यवस्था होगी. पुरु लिया के भामुरिया बाथेनेश्वर दुर्गा पूजा कमिटी के आयोजकांे ने इस वर्ष विशेषकर महिलाओं के काम काज को ध्यान में रखते हुए दर्शनार्थियों के लिए मंडप भ्रमण के साथ साथ बॉलीवुड के कलाकारों के मनोरंजन व भोजन की भी व्यवस्था की है.
पूजा कमेटी छठे वर्ष पूजा का आयोजन कर रही है. पूजा मंडप में प्रवेश करने के साथ ही दर्शनार्थियों को महाभारत के घटनाक्र म आँखों के सामने चला आयेगा. हाथी, घोड़ा, शेर व भगवान गणेश, शंकर,ब्रह्मा, बिष्णु, पार्वती, दुर्गा, काली, लक्ष्मी, कृष्णा, कौरव, पांडव सभी मंडप में मौजूद दिखेंगे. फाइबर के विशाल हाथी, घोड़ा, शेर आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
पूर्व मिदनापुर के कलाकार रवीन्द्रनाथ भुइया और उनकी टीम इस मंडप को अंतिम रूप देने के लिए पिछले दो महीने से दिन रात काम कर रही है.
पूजा कमेटी की एक और विशेषता है कि इस पूजा मंडप का उद्घाटन कोई न कोई बॉलीवुड कलाकार करता है. इस वर्ष महाषष्टी को बॉलीवुड की अभिनेत्री अमीषा पटेल इसका उद्घाटन करेगी. इसके साथ ही पूजा के सभी पांच दिन बॉलीवुड के कलाकार अपना जलवा दिखायेंगे. जिनमें प्लेबैक सिंगर मोहमद इरफान, महा सप्तमी को बॉलीवुड गायक कुणाल गजयेयाला, सब्बीर कुमार, महासप्तमी को हिमेश रेशमियां व पल्लक मचक की टीम अपना कार्यक्र म पेश करेंगी. महानवमी और विजयदशमी के विशेष लग्न के दिन बॉलीवुड के गायक जुबीन गर्ग व एकादशी को बॉलीवुड गायक जावेद अली व अनुराधा पोड़वाल श्रोताओं का मन जीतने के लिए कार्यक्र म पेश करेंगी.
पूजा कमेटी सचिव हीरालाल माजी ने बताया कि दर्शनार्थियों को पूजा मंडप भ्रमण करने के दौरान किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए कमेटी विशेष ध्यान रखेगी. भामुरिया हाई स्कूल में पार्किंग की व्यवसथा रहेगी. भामुरिया मोड़ की ओर से मंडप दर्शन करने की व्यवस्था रहेगी और मंडप दर्शन कर वापस जाने के लिए मधुकुण्डा की ओर से व्यवस्था की गयी है.
दर्शन के साथ पेट पूजा की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा सबसे बड़ी पूजा होती है जिसके लिए महिला पूरा वर्ष इन्तजार करती है. पूजा के कुछ दिन महिला जब घर से पूजा भ्रमण के लिए निकलती हैं तो खाना बनाने की चिंता सताती रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पहली बार दर्शनार्थियों के लिए खाना की भी व्यवस्था की गयी है. उनका मंडप इस वर्ष जिले के साथ आस पास के जिलों के दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement