Advertisement
सीमा पर नाकेबंदी, बूथों पर होगी कड़ी सुरक्षा
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डो के 471 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला शनिवार को 11,52,443 मतदाता 967 मतदान केंद्रों पर करेंगे. इसके लिए जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन ने शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की. इधर सभी […]
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डो के 471 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला शनिवार को 11,52,443 मतदाता 967 मतदान केंद्रों पर करेंगे. इसके लिए जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन ने शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की.
इधर सभी बूथों पर इवीएम के साथ चुनाव अधिकारी व कर्मियों की टीम पहुंच गयी. दिनभर उनकी रवानगी चलती रही. इधर राजनीतिक पार्टी के वरीय नेताओं, पार्टी प्रत्याशियों व कर्मियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया. झारखंड व विरभूम, पुरुलिया व बांकु ड़ा जिलों के प्रवेश मार्गो की नाकेबंदी कर क ड़ी जांच शुरू कर दी गयी है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
चुनाव में 471 प्रत्याशियों ने प्रचार अवधि के दौरान पूरा पसीना बहाया है. तृणमूल ने 105 वार्डो में अपना प्रत्याशी दिया है तथा वार्ड संख्या 82 में रानीगंज के पार्टी विधायक सोहराब अली की पत्नी व निर्दल प्रत्याशी नरगिस बानो को समर्थन दिया है. वाममोर्चा ने भी 104 वार्डो में प्रत्याशी दिया है तथा वार्ड संख्या 27 में निर्दल प्रत्याशी मिन्टू डे को समर्थन दिया है.
भारतीय जनता पार्टी ने सभी 106 वार्डो में प्रत्याशी दिया है जबकि कांग्रेस मात्र 88 वार्ड में ही प्रत्याशी दे सकी है. इसके साथ ही 67 निर्दल प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से अधिसंख्य तृणमूल व भाजपा क ेविक्षुब्ध कर्मी शामिल हैं. मतदाता इन सबके राजनीतिक भविष्य का फैसला इवीएम में लॉक करेंगे. मतदाताओं के लिए 967 बूथ बनाये गये हैं. मतदान की अवधि सुबह सात बजे से अपराह्न् पांच बजे तक है.
इधर जिलाशासक डॉ मोहन ने प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में पुलिस आयुक्त अजय नंद, अतिरिक्त जिला शासक सुमित गुप्ता, महकमा शासक सह चुनाव अधिकारी अमिताभ दास व सभी संबंधित अधिकारी शामिल थे. बैठक में सभी बूथों पर चुनाव अधिकारी सह कर्मियों को भेजे जाने की जानकारी ली गयी.
एक एक बूथों की तैयारियों की जानकारी ली गयी. जहां कमी नजर आयी उसे तत्काल पुरा करने का दिशा निर्देश दिया. साढ़े चार हजार अधिकारी व कर्मियों को मतदान कार्य में लगाया गया है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पूरे क्षेत्र को सेक्टरों में बांटा गया है. इसके लिए अलग-अलग अदिकारियों की तैनाती की गयी है. हर बूथ पर सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती रहेगी.
डॉ मोहन ने बताया कि झारखंड सीमा तथा राज्य के विभिन्न जिलों में प्रवेश करनेवाली सड़कों पर नाकेबंदी की गयी है. वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गयी है. अपराधियों व संदेहियों पर क ड़ी नजर रखी जा रही है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये प्रशासन मुस्तैद रहेगा. चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निर्भिकता के साथ बूथों तक पहुंच कर मतदान करेंगे. मतदान के दौरान पर्यवेक्षक भी अपनी निगरानी करेंगे.
वार्ड 52 में दो, वार्ड 66 में आठ प्रत्याशी
आसनसोल. आसनसोल नगर निगम चुनाव में सबसे कम प्रत्याशी वार्ड संख्या 52 में है, जबकि सबसे अधिक प्रत्याशी वार्ड संख्या 66 में हैं. वार्ड संख्या 52 में दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है.
इनमें टीएमसी की प्रत्याशी बबीता दास तथा भाजपा प्रत्याशी रागिनी लता सिंह आमने-सामने है. यहां कांग्रेस व वाममोर्चा प्रत्याशी नहीं दे पाये थे. जबकि वार्ड संख्या 66 में सबसे अधिक आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस वार्ड में भाजपा, फारवर्ड ब्लाक (वाममोर्चा), कांग्रेस, बसपा, तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ-साथ तीन निर्दलय प्रत्याशी भी मैदान में है. मतदान के लिये उम्मीदवारों के साथ मतदाताओं में भी उत्साह का माहौल है.
बूथों की सजावट की तैयारियां शुरू
वृहद नगर निगम के पहले चुनाव को लेकर प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद शुक्रवार सुबह से ही उम्मीदवार स्वयं व उनके समर्थक बूथों के आसपास सजावट की तैयारियां की. चुनाव तालिका लेकर मतदाताओं की समीक्षा की. अनेक जगह उम्मीदवार अपने समर्थकों के लिये होटलों में खाने पीने की खुली छूट दे दी. शनिवार को चुनाव के दिन कर्मियों को उनके दायित्व बांट दिये गये.
सभी दलों द्वारा चुनाव के दिन अपने कर्मियों के लिये सुबह नास्ते से लेकर दोपहर के खाने तक की तैयारियां पुरी की गयी. चुनाव को लेकर उम्मीदवार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है. चुनाव के दिन मतदाताओं पर विशेष नजर रखी जायेगी. निर्धारित समय तक वोटर मतदान के लिये न आने पर कुछ दलों द्वारा उनके घर से लाकर वोट दिलाने की भी रणनीति बनायी गयी है.
बूथ कब्जा की आशंका
स्थानीय सांसद सह केंद्रीय शहरी व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल पर मतदान में रिगिंग और बूथ कब्जा करवाने की आशंका जतायी है. विपक्षी दलों द्वारा इस आशंका को गंभीरता से लिया गया है और वे हर संभव प्रयास में जुटे है कि मतदान निष्पक्ष हो इसमें कोई धांधली न हो.
इसके लिये वे अपने समर्थकों से अपील किया कि सुबह सुबह जल्द से जल्द जाकर अपना वोट डाल दें ताकि दूसरा कोई उनका वोट न डाल पाये. सूचना के अनुसार जामुड़िया क्षेत्र में सुबह से ही बूथों पर कब्जा हो सकती है.
पुलिसकर्मियों को मिली रवानगी
आसनसोल : दयानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को आसनसोल साउथ थाना प्रभारी अघ्र्य मंडल के देखरेख में चुनाव डय़ूटी के लिये पुलिस कर्मियों को भेजा गया. इस दौरान पुलिस कर्मियों के लिये निर्धारित किये गये विभिन्न बूथों की लिस्ट की जांच के पश्चात उन्हें बूथों के लिये रवाना किया गया.
दक्षिण थाना के साथ आसनसोल नॉर्थ थाना समेत विभिन्न पुलिस थानों के प्रभारी की देखरेख में पुलिस थानों से पुलिस कर्मियों को बूथों के लिये रवाना किया गया. आसनसोल नगर निगम चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिये आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों के अतिरिक्त बांकु ड़ा तथा पुरूलिया जिले समेत अन्य जिले से 4500 पुलिस कर्मियों को चुनावी डय़ूटी पर भेजा गया.
साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिये हर बूथ में आम्र्ड पुलिस को तैनात किया गया. जबकि स्थिति पर नजर रखने के लिये ऑबजर्वरों के अलावे पुलिस कमिश्नर के साथ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी), सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भी बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.
चुनाव पर्यवेक्षक करेंगे इसका निरीक्षण
चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने पांच पर्यवेक्षकों की तैनाती की है. मतदान के दिन ये अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे तथा किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करेंगे. इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पीए सिद्दिकी ूरे नगर निगम क्षेत्र के लिए विशेष पर्यवेक्षक बनाये गये हैं.
इनके सहयोग के लिए पश्चिम बंगाल राज्य सेवा आयोग (अधिकारी) वर्ग के चार अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. इनमें अब्दुल गनी को वार्ड संख्या 13 से 15, 20 से 21, 40 से 51, शिलादित्य बसुराय को वार्ड संख्या 38 से 39, 52 से 57, 75 से 87, 94 से 98 व 106, सिद्धार्थ शंकर चक्रवर्त्ती को वार्ड संख्या एक से 12, 32 से 37, 88 से 93 तथा सुजय सरकार को ार्ड संख्या 16 से 19, 58 से 74 तथा 99 से 105 का प्रभार दिया गया है.
मतदान का संचालन कंट्रोल रूम से
उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के संचालन के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी सह म्यूनिसिपल चुनाव अधिकारी के कार्यालय कक्ष में कंट्रोल रूम खोला गया है. यह कंट्रोल रूम शनिवार की सुबह छह बजे से संध्या छह बजे तक सक्रिय रहेगा. जबकि मतदान की अवधि सुबह सात बजे से अपराह्न् पांच बजे तक ही है. जरूरत पड़ने पर इस कंट्रोल रूम में फोन पर संपर्क किया जा सकता है या फैक्स भेजा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement