Advertisement
विधायक सोहराब की बच गयी सीट पर दावेदारी
आसनसोल : रेलवे की संपत्तिचोरी में दो वर्ष की सजा पानेवाले तृणमूल विधायक सोहराब अली के खिलाफ कार्रवाई करने में तृणमूल नेतृत्व को कोई जल्दबाजी नहीं है. यही कारण है कि आसनसोल नगर निगम चुनाव में उनका नाम नहीं काटा गया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि आम जनता के बीच अपनी साख बचाने […]
आसनसोल : रेलवे की संपत्तिचोरी में दो वर्ष की सजा पानेवाले तृणमूल विधायक सोहराब अली के खिलाफ कार्रवाई करने में तृणमूल नेतृत्व को कोई जल्दबाजी नहीं है. यही कारण है कि आसनसोल नगर निगम चुनाव में उनका नाम नहीं काटा गया है.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि आम जनता के बीच अपनी साख बचाने के लिए ही सही, पार्टी नगर निगम चुनाव में उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया जायेगा. प्रत्याशी बनाये जाने पर विपक्षियों को बैठे-बिठाये एक राजनीतिक मुद्दा मिल जायेगा. लेकिन नगर निगम चुनाव में भी उनके वार्ड को खाली रखा गया है. साफ अर्थ है कि पार्टी नेतृत्व भी इस मुद्दे पर अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पाया है.
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तक है. इस समय तक पार्टी के पास पर्याप्त समय है कि वह निर्णय ले. इसके पहले पार्टी नेतृत्व मतदाताओ के रूख व कानूनी कार्रवाई की संभावना को देखना चाहता है.
पार्टी के सामने मुख्य चुनौती यह है कि वे अल्पसंख्यक समुदास का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा उनके क्षेत्र में उनका काफी जनाधार भी है.
पार्टी उनके जनाधार की नाराजगी नहीं लेना चाहती है. संभावना यह है कि अंतिम समय में उन्हें प्रत्याशी बनाया जाये या फिर कोई तकनीकी बाधा आने के बाद उनकी पत्नी या उनके पसंदीदा व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement