खाना निकालने के मामूली विवाद पर चली गयी दंपती की जान
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत डूरांड कॉलोनी स्थित 59/ एफ आवास में गुरुवार की दोपहर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान राजेश सिंह (42) ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी मीनी सिंह (37) को डबल बैरेल राइफल से गोली मार कर हत्या करने के पश्चात खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली.
घर में दंपती के साथ मीनी का कैंसर पीड़ित भाई मुन्ना सिंह, उसकी पत्नी व राजेश का भतीजा मौजूद था. लेकिन उन्हें कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला. पड़ोसियों से मिली सूचना पर स्थानीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल से राइफल, चार खोखा बरामद किये गये. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. एडीसीपी (सेंट्रल) ने घटनास्थल का मुआयना किया.
क्या है पारिवारिक पृष्ठभूमि
पुलिस के अनुसार मृतक बीएसएफ जवान राजेश की पोस्टिंग नागालैंड में थी. पांच दिन पहले ही छुट्टी पर अपने भाई व आसनसोल टीआरएस लोको शेड कर्मी भानुप्रताप सिंह के घर आया था.
राजेश की ससुराल आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत धादका पोस्ट ऑफिस गली में है. मीनी व उसकी बड़ी बहन की शादी राजेश व उसके बड़े भाई से हुई थी. भानुप्रताप की पत्नी की मौत हो चुकी है.
भानुप्रताप अपनी विवाहिता बेटी के ससुराल जमुई में समारोह में शामिल होने गये हुए है. घर में नीनी का बीमार भाई, उसकी पत्नी व उसका भतीजा मौजूद था. घर की सभी बच्चियां जुमई गयी थी. दोपहर में किचेन से खाना लेकर निकल रही मीनी के साथ रराजेश का विवाद शुरू हुआ.
अचानक रराजेश उग्र हो गया तथा घर से ललाईसेंसी राइफल निकाल कर पहले मीनी के पेट में गोली मार दी. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसके बाद उसने अपने सर में गोली मार ली. उसके भेजा बाहर आ गया. डबल बेरेल होने के कारण पुलिस को घटनास्थल से चार खोखा बरामद हुआ.
परिजन को नहीं मिला मौका
आवास में गुरुवार की दोपहर गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने राजेश तथा उसकी पत्नी मीनी को खून से लथपथ पाया. दोनों की मौत हो चुकी थी. दोनों शव किचन के समीप बरामदे में पड़े हुए थे.
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पड़ोसी कृष्णा भट्टाचार्य ने बताया कि दोपहर में दो बार गोली की आवाज सुनकर वे भानुप्रताप के घर पहुंचे. राजेश तथा मीनी का शव जमीन पर पड़े देखा.
मृतक राजेश पांच दिन पहले ही छुट्टी पर आया था. घटना के समय घर में मीनी का भाई मुन्ना सिंह मौजूद था. वह कैंसर से पीड़ित है तथा काफी अस्वस्थ है. भानुप्रताप अपने नाती के जन्मदिन समारोह में भाग लेने जमुई गये हुए थे. घटना की जानकारी पाकर देर शाम वापस लौट आये हैं.
एडीसीपी ने किया निरीक्षण
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) बिश्वजीत घोष, सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) शौभनिक मुखर्जी, दक्षिण थाना प्रभारी अघ्र्य मंडल, उत्तर थाना प्रभारी अशोक बोस ने घटनासस्थल का जायजा लिया. दोनों शवों को जब्तकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस दौरान डबल बैरेल राइफल, चार खाली कारतूस बरामद किया.
एडीसीपी (सेंट्रल) श्री घोष ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार पारिवारिक विवाद के कारण बीएसएफ जवान राजेश ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या करने के पश्चात खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. राजेश इन दिनों काफी मानसिक तनाव में था. जिसका इलाज भी चल रहा था. मृतक अपने पीछे दो पुत्रियों को छोड़ गया है.