Advertisement
पिस्तौल व कारतूस बरामद
आरपीएफ, पुलिस की संयुक्त छापेमारी में चार अपराधी गिरफ्त में बर्नपुर : आसनसोल रेल मंडल की रेलवे सुरक्षा बल के सीआइबी अधिकारियों व हीरापुर थाने की संयुक्त छापेमारी में सोमवार की रात रहमतनगर से बड़ी सफलता मिली. विभिन्न एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के लगेज बैगन (एक्सएलआर) से कीमती सामानों की चोरी करनेवाले अंतर्राज्यीय गिरोह के […]
आरपीएफ, पुलिस की संयुक्त छापेमारी में चार अपराधी गिरफ्त में
बर्नपुर : आसनसोल रेल मंडल की रेलवे सुरक्षा बल के सीआइबी अधिकारियों व हीरापुर थाने की संयुक्त छापेमारी में सोमवार की रात रहमतनगर से बड़ी सफलता मिली. विभिन्न एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के लगेज बैगन (एक्सएलआर) से कीमती सामानों की चोरी करनेवाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 25 हजार रुपये के ईनामी सरगना व आसनसोल ओल्ड स्टेशन के निवासी मोहम्मद अफरोज को दबोच लिया गया. उसकी तलाश रेलवे सुरक्षा बल के मधुपुर पोस्ट में दर्ज मामले में थी.
उसके साथ ही तीन अपराधियों को भी दबोचा गया तथा उनके पास से तीन विदेशी (इटालियन) नाइन एमएम के पिस्टल, पांच मैगजीन, 40 कारतूस, दो मोबाइल फोन व एक बाइक आदि जब्त की गयी हैं. इन अपराधियों ने ट्रक हाईजैकिंग, डकैती, छिनतई, हत्या के कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन्हें मंगलवार को आसनसोल महकमा कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया.
पुलिस ने इन अपराधियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से दस दिनों के रिमांड पर लिया. पुलिस व आरपीएफ दोनों अलग-अलग इसे अपनी सफलता बता रहे हैं.
हीरापुर थाना में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) पंकज कुमार द्विवेदी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि रेलवे सुरक्षा बल की सूचना के आधार पर हीरापुर थाना पुलिस ने रहमतनगर आजाद बस्ती में रात्रि में छापेमारी की. वहां से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सभी किराये के मकान में रह रहे थे.
उन्होंने अपना नाम मोहम्मद अफरोज उर्फ मोहम्मद फिरोज (मिस्त्रीपाड़ा, ओल्ड स्टेशन, आसनसोल), सुशांत दास (पांडेश्वर), विपिन स्वाईंन (गंजाम, उड़ीसा) तथा आलम अंसारी (खैरासोल, बीरभूम) बताया. कमरे की तलाशी लेने के बाद इटली में निर्मित नाइन एमएम की तीन पिस्टल, पांच मैगजीन, 40 कारतूस, मोबाइल फोन, दो बाइक तथा विभिन्न कागजातों से भरा बैग बरामद किया गया. इनमें से एक मोहम्मद अफरोज की पहचान हो चुकी है. शेष तीन के बारे में उनकी पहचान कीू पुष्टि की जा रही है.
श्री द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में इन अपराधियों ने कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनमें से अफरोज विभिन्न ट्रेनों के लगेज डिब्बों की सील तोड़ कर चोरी करनेवाले गिरोह का सरगना है. उसने विभिन्न राज्यों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.
उसका गिरोह विभिन्न राज्यों में ट्रेनों से कीमती सामानों की चोरी करता है. समय के अनुसार यह गिरोह अपना कार्य क्षेत्र बदलता रहता है. उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.
इधर कथित आलम अंसारी तथा विपिन स्वाईन ने बिरभूम जिले के खैरासोल के तृणमूल नेता अशोक घोष की हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं. जिसके लिये विरभूम थाना से भी संपर्क किया गया है. उन्होंने स्वीकार किया है कि दोनों कुछ समय के लिये पांडेश्वर में किराये का मकान लेकर रह चुके है. वहीं उनकी मुलाकात स्थानीय अपराधी सुशांत दास से हुई. चारों ने अपना गिरोह बना लिया है. सुशांत की आपराधिक पृष्टभूमि की जानकारी ली जा रही है.
इन्होंने ट्रक अपहरण, हत्या, लूट व डकैती की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मंगलवार को इन्हें आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश कर इन्हें पूछताछ के लिए दस दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.
भाई भी था इसी अपराध में
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार मोहम्मद अफरोज का भाई मोहम्मद महफूज भी इसी अपराध में शामिल था. उसकी भी मौत इस अपराध के दौरान किसी ट्रेन से दुर्घटना के दौरान हो गयी थी.
इसके बाद भी अफरोज अपने अपराध से पीछे नहीं हटा और अपनी पारिवरिक अनुभव के कारण गिरोह का सरगना बन बैठा. सनद रहे कि एक जमाने पर आसनसोल इस अपराध के लिए काफी चर्चित हुआ करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement