28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ को लेकर महकमा में अलर्ट

आसनसोल : राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बर्दवान जिले के भी विभिन्न महकमा क्षेत्रोंमें राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. गुरूवार को आसनसोल महकमा शासक अमिताभ दास ने अपने कक्ष में विभिन्न विभागों […]

आसनसोल : राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बर्दवान जिले के भी विभिन्न महकमा क्षेत्रोंमें राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
गुरूवार को आसनसोल महकमा शासक अमिताभ दास ने अपने कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में रानीगंज, जामुड़िया, सालानपुर तथा बाराबनी के बीडीओ, एसीएमओएच विश्वजीत जाना, आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एके सेन, एसडीएमओ सुधीर चटर्जी, सीडीपीओ, प्राणी संपदा, सिविल डिफेंस के अधिकारी आदि मौजूद थे.
महकमा शासक श्री दास ने सरकार के निर्देशों की जानकारी देने के साथ बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने के साथ-साथ उससे निपटने का निर्देश दिया. आसनसोल महकमा क्षेत्र में स्थित विभिन्न नदियों से सटे निचले इलाकों तथा आसनसोल रेलपार के साथ कई इलाकों में सतर्क रहने का निर्देश दिया. रेलपार के कई निचले में नालियों की शीघ्र सफाई कराना, जल जमाव वाले इलाकों में ब्लीचिंग का छिड़काव तथा प्रखंडों में बीएमओएच अधिकारी के नियमित निरीक्षण कर स्थिति पर ध्यान देने को कहा.
वर्षा के समय होने वाली बिमारियों की रोकथाम के लिये लोगों में दवा वितरण किये जाने के साथ प्रत्येक ब्लॉक में सिविल डिफेंस के कर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया. उन्होंने कहा कि वोलेंटियरों की सूची सभी प्रखंड कार्यालयों में रहनी चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके.
उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत कई निचले इलाकों में बरसात के दिनों में जलजमाव तथा नदियों से सटे कई इलाकों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नदियों में जल स्तर बढ़ने पर विभिन्न विभागों को नजर रखने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें