मालदा : सरकारी जमीन के दखल के मामले में कामतापुरी पीपुल्स पार्टी (केपीपी) के साथ तृणमूल कांग्रेस के रातभर हुए सशस्त्र संघर्ष से बामनगोला थानांतर्गत नालागोला बस स्टैंड इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. मंगलवार देर रात तीन बजे तक दोनों दलों के बीच मारपीट हुई.
केपीपी की ओर से पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत के तहत तृणमूल समर्थित सशस्त्र अपराधियों के हमले से केपीपी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव सुभाष वर्मन समेत छह लोग जख्मी हो गये हैं. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी केपीपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. आज सुबह से दिनभर नालागोला बसस्टैंड इलाके में पुलिस कर्मचारी तैनात थे. तनाव व आतंक के कारण इलाके में एक भी दुकान नहीं खुली.
इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नालागोला बस स्टैंड इलाके में बीते 23 जून को ब्लॉक प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी थी कि अस्थायी दुकानों को हटा कर स्थायी दुकानों का निर्माण किया जायेगा. इसके बाद से इलाके में जगह दखल को लेकर गोलमाल की शुरूआत हुई. केपीपी के केंद्रीय कमेटी के महासचिव सुभाष वर्मन ने बताया कि नालागोला बस स्टैंड इलाके शेष पेज 7 पर
केपीपी व तृणमूल..
में अस्थायी दुकानदारों ने हमसे शिकायत की थी कि उनके दुकानों को हटा दिया गया है. इस सिलसिले में बातचीत करने के लिए मंगलवार रात करीब नौ बजे के आसपास वह नालागोला बस स्टैंड में गये थे. श्री वर्मन ने बताया कि उनके साथ केपीपी के अन्य छह सदस्य शामिल थे.
अस्थायी दुकानदारों से बातचीत के दौरान स्थानीय तृणमूल नेता अभि मजूमदार के नेतृत्व में 30 से 40 सशस्त्र अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया. गाड़ी पर बम फेंके गये. बम व गोलीबारी में केपीपी के जिलाध्यक्ष निर्मल सरकार, कार्यकर्ता काजल मंडल, तुहिन वर्मन समेत छह लोग घायल हो गये.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने हमलावरों से मुकाबला करने में हमारा साथ दिया. केपीपी कार्यकर्ता काजल मंडल का इलाज मोदीपुकूर ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद श्री वर्मन ने तृणमूल के बामनगोला पंचायत समिति के सदस्य अभि मजूमदार, ब्लॉक नेता दुलाल सरकार, उत्तम बक्सी व मदनाबती अंचल कमेटी के सदस्य पथिक दास के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी.
दूसरी ओर, बामनगोला ब्लॉक कांग्रेस के संयोजक सुनिल वर्मन ने बताया कि केपीपी नेता सुभाष वर्मन नालागोला बस स्टैंड पर व्यवसायियों की जमीन दखल की कोशिश कर रहे थे. मंगलवार रात को सुभाष वर्मन के नेतृत्व में सशस्त्र अपराधियों ने अस्थायी व्यवसायियों पर हमला किया. तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता ने इसका विरोध किया था. केपीपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस का कथन
बामनगोला थाने के ओसी आशुतोष पाल ने बताया कि बस स्टैंड इलाके में सरकारी जमीन दखल को लेकर हुए संघर्ष की घटना में दो शिकायत दर्ज करायी गयी है. कुछ लोग यहां जबरदस्ती दुकान लगाना चाह रहे थे. संघर्ष की घटना के बाद से इलाके में पुलिस का गश्त जारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.