Advertisement
गणपति इंडिया को अवार्ड
रानीगंज : रानीगंज क्षेत्र अब तक कोयला के लिये ही भारत सह पूरे विश्व में जानी जाता रहा है. पर इस बात को झुठला दिया है दुर्गापुर के पोपर्टी डेवलपर कंपनी गणपति इंडिया इंटरनेशनल ने. कंपनी को पिछले दिनों सिंगापुर की संस्था विजनेस एक्सीलेश एंड रिसर्च ग्रुप (वीइआरजी) द्वारा रियल एस्टेट एवार्ड से सम्मानित किया […]
रानीगंज : रानीगंज क्षेत्र अब तक कोयला के लिये ही भारत सह पूरे विश्व में जानी जाता रहा है. पर इस बात को झुठला दिया है दुर्गापुर के पोपर्टी डेवलपर कंपनी गणपति इंडिया इंटरनेशनल ने.
कंपनी को पिछले दिनों सिंगापुर की संस्था विजनेस एक्सीलेश एंड रिसर्च ग्रुप (वीइआरजी) द्वारा रियल एस्टेट एवार्ड से सम्मानित किया गया है. अवार्ड को गणपति इंडिया इंटरनेशनल के निदेशक सुरजीत घोष ने यह अवार्ड ग्रहण किया.
इस विषय को लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के तहत उन्होंने बताया कि सिंगापुर में आयोजित भव्य गाला नाइट एवार्ड अंतराष्ट्रीय अवार्ड मिलने से वह भारी खुशी है.उन्होंने कहा कि कंपनी में जितने भी कामर्शियल प्रोजेक्ट है.
उसमें ऊंचे मानदंडों को अपनाया जाता है. अपनी आगामी योजना के बारे में उन्होंने बताया कि दुर्गापुर शहर में सिटी सेंटर में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लेश कामर्शियल कांप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है.
इसमें 12 फ्लोर होंगे. चार फ्लोर में आइटीसी हॉल तथा दो फ्लोर पार्किग के लिये होंगे. इसके अलावा कई शॉपिंग माल्स तथा बैंकों के अलावा कई नयी मल्टी नेशनल ब्रांडेड कंपनियां होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement