Advertisement
महकमा शासक कार्यालय के समक्ष शिक्षकों का प्रदर्शन
पारा शिक्षक की पिटाई की चौतरफा निंदा आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग आसनसोल : शिक्षक संगठन एबीटीए, एबीपीटीए, पारा शिक्षक समिति ने रहमानिया स्कूल के पारा शिक्षक वजीउद्दीन की पिटाई के विरोध में गुरुवार को आसनसोल महकमा शासक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. मौके पर एबीटीए आसनसोल सचिव प्रदीप मंडल, मनोज दास, […]
पारा शिक्षक की पिटाई की चौतरफा निंदा
आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग
आसनसोल : शिक्षक संगठन एबीटीए, एबीपीटीए, पारा शिक्षक समिति ने रहमानिया स्कूल के पारा शिक्षक वजीउद्दीन की पिटाई के विरोध में गुरुवार को आसनसोल महकमा शासक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया.
मौके पर एबीटीए आसनसोल सचिव प्रदीप मंडल, मनोज दास, सोमनाथ गुप्ता, जयराम शर्मा, गुलाम मुस्तफा, सज्जद रबनवाज, रोहित पात्र, अमित मुखर्जी मौजूद थे. एबीटीए सचिव प्रदीप मंडल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद सभा के मंच से शिक्षकों को सम्मान देने का आह्वान किया. लेकिन तृणमूल नेता व कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों पर हमले की परंपरा जारी रखी है.
उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की. प्रदर्शन के पश्चात शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने महकमा शासक की अनुपस्थिति में डिप्टी मेजिस्ट्रेट रतन मजुमदार को ज्ञापन सौंपा. दूसरी ओर छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ ने शिक्षक की पिटाई के विरोध में आसनसोल नार्थ के समक्ष प्रदर्शन कर थाना प्रभारी अशोक बोस को ज्ञापन सौंपा. मौके पर डीएसओ के जिलाध्यक्ष शंख कर्मकार, इंद्रनील दत्ता, गणोश कोड़ा, तौफिरक अहमद आदि मौजूद थे.
नार्थ थाना में मामला दर्ज
आसनसोल नार्थ थाना में रहमानिया स्कूल के पीड़ित पारा शिक्षक वजीउद्दीन जमाल ने स्कूल के सहायक क्लर्क सह पूर्व पार्षद गुलाम सरवर, तृणमूल समर्थक दीपक गुप्ता, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद अख्तर समेत अन्य 85 के खिलाफ आइपीसी की धारा 143/ 341/ 323/ 506 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कराया है. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है.
विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति नगण्य
गुरुवार को स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति नगण्य रही. दोबारा हंगामा होने की आशंका से अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा. हालांकि प्रधानाध्यापक सुजात हुसैन के छुट्टी पर जाने के कारण दायित्व संभाल रहे वरीय शिक्षक जिआउद्दीन अंसारी ने बताया कि स्थिति सामान्य है. पठन-पाठन सुचारू ढंग से चल रहा है. छात्रों की उपस्थिति सामान्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement