Advertisement
निमचा फांड़ी के समक्ष भाजपा का प्रदर्शन
कर्मियों पर हमला करने वालों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग रानीगंज : निमचा फांड़ी क्षेत्र के आमकोला कोलियरी क्षेत्र में भाजपा के इंद्रदेव मोदी, लालजी चौधरी, बादशाह चटर्जी, रंजीत नोनिया, संदीप गोप तथा सूरज प्रसाद पर हुये हमले के प्रतिवाद में गुरुवार को रानीगंज भाजपा ग्रामीण मंडल ने निमचा फांड़ी के बाहर प्रदर्शन किया. […]
कर्मियों पर हमला करने वालों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग
रानीगंज : निमचा फांड़ी क्षेत्र के आमकोला कोलियरी क्षेत्र में भाजपा के इंद्रदेव मोदी, लालजी चौधरी, बादशाह चटर्जी, रंजीत नोनिया, संदीप गोप तथा सूरज प्रसाद पर हुये हमले के प्रतिवाद में गुरुवार को रानीगंज भाजपा ग्रामीण मंडल ने निमचा फांड़ी के बाहर प्रदर्शन किया. बाद में एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी से मिलकर अपनी मांगें रखी.
मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्य, भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र नाथ लांबा, आसनसोल जिला अध्यक्ष निर्मल कर्मकार, महासचिव विवेकानंद भट्टाचार्य, प्रशांत चक्रवर्ती, अनिरुद्र वाजपेयी, तापस राय, उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद पाठक, श्यामा चरण दत्त, सचिव सभापति सिंह, शंकर चौधरी, भारतीय जनता युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष राम अधिकारी, उपाध्यक्ष दिनेश सोनी, एससी मोरचा के जिला अध्यक्ष परेश बाउरी, बीजेएमएम के प्रदेश महासचिव कृष्ण रजवाड़, जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह, रानीगंज शहर मंडलाध्यक्ष ओंकार केशरी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तपन मंडल, संजीव महंती, सुरेश मिश्र, नीरेन चंद्र दास, राहुल सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मौके पर निर्मल कर्मकार ने कहा कि पुलिस के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा गया. पुलिस तमाशा देखती रही.उन्होंने कर्मियों पर हमला करने वाले टीएमसी कर्मियों को अविलंब गिरफ्तार करने तथा निमचा फांड़ी प्रभारी के तत्काल स्थानांतरण की मांग की. मारपीट के दौरान भाजपा कर्मी संदीप गोप की सोने की चेन तथा अंगुठी छीन ली गयी. उसे वापस दिलाना होगा.
पुलिस यदि इन मांगों पर अमल नहीं करती है तो आने वाले दिनों में आसनसोल पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर जिला स्तर पर हड़ताल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement