पानागढ़ : राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बंद्योपाध्याय की बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ मुहिम के बाद हरकत में आयी बर्दवान जिला पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों तथा वाहनों की धर पकड़ तेज कर दी है.
इसी क्रम में जिले की कांकसा थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम अवैध ढंग से बालू लादकर ले जा रहे 18 ट्रकों को जब्त कर लिया. चालकों के पास बालू का वैध परमिट तथा रॉयल्टी आदि कागजात नहीं थे. ट्रकों के चालकों और खलासियों को मिलाकर कुल 23 को गिरफ्तार किया गया है. बालू का अवैध कारोबार करने वालों में इससे हड़कंप है.
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद थाना क्षेत्र के मोचीपाड़ा से अवैध ढंग से बालू ले जा रहे ट्रकों को जब्त किया गया. जांच में चालकों के पास वैद्य कागजात नहीं पाये गये. सभी बालू लदे ट्रक आसनसोल से कोलकाता जा रहे थे. अभियुक्तों को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने सभी को हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में अभियान और द्रुत गति से चलेगा. बताया जाता है कि अब भी थाना क्षेत्र के सिलमपुर, दामोदर नदी तथा शिवपुर अजय नदी से भारी मात्र में अवैध ढंग से बालू का खनन और तसकरी पुलिस की नाक के नीचे चल रही है. इस दिशा में पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
तूल पकड़ने लगा है छात्र के अपहरण का मामला
पानागढ़. बुदबुद थाना क्षेत्र के खंडारी गांव से स्कूल जाने के लिये घर से निकली मानकर उच्च बालिका विद्यालय की दसवीं की छात्र के अपहरण की घटना अब इलाके में तूल पकड़ने लगी है.
उपयुक्त पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से परिजनों में घोर चिंता है.
अपहृत छात्र के पिता शांति मंडल ने बताया कि गत छह जुलाई को स्कूल पढ़ने के लिये घर से निकली उनकी पुत्री फिर नहीं लौटी. थाने में पहले पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी.
लेकिन घटना के दिन ही उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कई बार फोन आया कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. पुलिस को उक्त नंबर दिया गया और अपहरण का मामला दर्ज किया गया. लेकिन एक सप्ताह बीतने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.