Advertisement
पुलिस ने किया पति व सास को गिरफ्तार
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत शांति नगर स्थित नेताजी रोड निवासी सौमित्र पाल की पत्नी ज्योति पाल (23) का शव रविवार को लटकता मिला. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. विवाहिता के मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगा कर भारी हंगामा किया. उन्होंने थाना में प्राथमिकी दर्ज […]
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत शांति नगर स्थित नेताजी रोड निवासी सौमित्र पाल की पत्नी ज्योति पाल (23) का शव रविवार को लटकता मिला. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.
विवाहिता के मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगा कर भारी हंगामा किया. उन्होंने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी उसके पति सौमित्र पाल तथा सास डॉली पाल को गिरफ्तार किया. आरोपियों का तर्क है कि उसने आत्महत्या की है.
रविवार की सुबह हीरापुर थाना पुलिस को सूचना मिली की शांतिनगर स्थित नेताजी रोड निवासी सौमित्र पाल की पत्नी ज्योति पाल ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. उसने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. इसके पश्चात स्थानीय लोगों ने इसे हत्या का मामला बताया. इसके बाद दोबारा जांच के लिए पहुंची.
स्थानीय महिलाओं ने मृतका के ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर हंगामा किया. स्थानीय निवासी सबिता दास, जवा दास, सुलेखा दास, बबली सरकार ने कहा कि ज्योति को ससुरालवाले हमेशा प्रताड़ित कर मारपीट करते थे. हमेशा अशांति का माहौल रहता था. इसका विरोध करने पर पड़ोसियों के साथ भी गाली-गलौज किया जाता था.
घटना की सूचना पाकर पहुंचे दुमका निवासी व मृतका के पिता रंजीत दे तथा मां रीता दे ने बताया कि छह अगस्त, 2012 को ज्योति का विवाह सौमित्र के साथ काफी धूम-धाम के साथ विवाह हुआ था. शादी में उपहार के रूप में पांच लाख रुपये नगद तथा सोने-चांदी के गहने दिये गये थे. इसके बावजूद सुरालवाले दहेज के लिए मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. परिजनों से फोन पर बात नहीं करने देते थे.
डेढ़ माह पहले उसकी मां मिलने पहुंची थी. ससुरालवालों ने अपमानित करते हुए मिलने नहीं दिया. पुलिस से शिकायत किये जाने पर पुलिस की मौजूदगी में मिलने दिया गया था.
घर में उसे बंद कर कैदी की तरह रखा जाता था. ससुरालवालों ने ही उसकी गला दबा कर हत्या की है. ससुरालवालों को क ड़ी सजा मिलनी चाहिये. परिजनों तथा स्थानीय लोगों द्वारा ससुरालवालों को गिरफ्तार किये जाने की मांग करते हुए उसके घर के समक्ष हंगामा किया गया.
पुलिस ने लोगों व परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा सास डॉली पाल तथा पति सौमित्र पाल को गिरफ्तार कर हीरापुर थाना ले गयी. जबकि ससुर रोबिन पाल फरार बताया जा रहा है. मृतका का पति सिविल इंजीनियरिंग का कार्य करता था. जबकि मृतका अपने पीछे एक पुत्र को छोड़ गयी है. घटना के कारण इलाके में सनसनी का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement