Advertisement
प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर का घेराव
बांकुड़ा : बड़जोड़ा थाना अंतर्गत कूटग्राम प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील की व्यवस्था अनियमित रूप से करने व बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप में अभिभावकों एवं स्थानीय निवासियों ने मंगलवार को प्रधानाध्यापक का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. सुबह से ही अभिभावकों द्वारा विद्यालय में मिड डे मिल की व्यवस्था ठीक तरह से […]
बांकुड़ा : बड़जोड़ा थाना अंतर्गत कूटग्राम प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील की व्यवस्था अनियमित रूप से करने व बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप में अभिभावकों एवं स्थानीय निवासियों ने मंगलवार को प्रधानाध्यापक का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.
सुबह से ही अभिभावकों द्वारा विद्यालय में मिड डे मिल की व्यवस्था ठीक तरह से न करने एवं गड़बड़ी करने के आरोप के साथ हेडमास्टर का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलन दोपहर 12 बजे तक चला. आश्वासन के बाद स्थिति सामान्य हुई. अभिभावक शांतिमय बाउरी का कहना है कि विद्यालय में छात्रों को मिड डे मील रोज नहीं मिलता है. महीने में दस दिन ही इसकी व्यवस्था होती है एवं खाने का ब्यौरा उच्च अधिकारियों को महीने भर में भेजा जाता है.
जिसको लेकर ही प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रधानाध्यापक हराधन कुंभकार ने कहा कि छुट्टी के बाद विगत सोमवार से ही स्कूल खुला है एवं मंगलवार को लकड़ी भींगा होने के कारण भोजन नहीं बना. स्कूल में 26 विद्यार्थी है. जिनमें से अधिकतर बाउरी समाज के है. जिनके लिये 100 ग्राम की जगह 250 ग्राम के हिसाब से भोजन तैयार किया जाता है. ऐसी अवस्था में महीने में सभी दिन मिड डे मील तैयार नहीं हो पाता. घटना के बारे में उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement